Defence Stocks बने रॉकेट! ऑर्डर के दम पर Paras Defence और DCX Systems के शेयरों में लगा अपर सर्किट
Defence Stocks: बुधवार को डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों में तेजी आई. साथ ही Paras Defence & Space Technology और DCX Systems के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया था. दोनों ही कंपनियों को ऑर्डर मिलने के चलते यहां अपर सर्किट हिट हुए.
Defence Stocks: शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच डिफेंस शेयरों में एक बार फिर से बढ़िया Buzz दिखाई दे रहा है. खासकर बुधवार को डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों में तेजी आई. साथ ही Paras Defence & Space Technology और DCX Systems के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया था. दोनों ही कंपनियों को ऑर्डर मिलने के चलते यहां अपर सर्किट हिट हुए. DCX Systems में ये लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है.
Paras Defence Stock में क्यों लगा अपर सर्किट?
दरअसल, डिफेंस सेक्टर की टियर-2 इंजीनियरियंग कंपनी Paras Defence का शेयर 5% की तेजी के साथ 1,007 रुपये के भाव पर लॉक था. कंपनी को कंपनी को Opto Electronics Factory (OLF) से 42 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी को इस ऑर्डर के तहत 5 सालों के लिए थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) के लिए 5 टाइप की इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सब-सिस्टम की सप्लाई देनी होगी. ये सिस्टम OLF सार्वजनिक उपक्रम India Optel Ltd की यूनिट है. OLF भारतीय सेनाओं को ये सिस्टम डिलीवर करता है. कंपनी को ये ऑर्डर अगले 2 सालों में पूरा करना होगा.
DCX Systems के शेयरों में क्यों लगा अपर सर्किट?
DCX Systems ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी Raneal Advanced Systems Private Limited को Lockheed Martin Global Inc से 379 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चिरंग सर्विसेज में अग्रणी है और इसके ग्लोबल डिफेंस कंपनियों से मजबूत रिश्ते भी हैं, जिसके चलते कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
देश की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगाएं पैसा; होगा तगड़ा मुनाफा, नोट कर लें टारगेट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में आज BEL में भी अच्छी तेजी देखी जा रही थी. स्टॉक 2% चढ़ा हुआ था. Mishra Dhatu Nigam में भी 2% की तेजी आई है. वहीं, Garden Reach Shipbuilder भी करीब 4% की तेजी के साथ 1,605 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
02:11 PM IST