मल्टीबैगर Defence PSU के लिए गुड न्यूज, ₹8000 करोड़ का मिल सकता है ऑर्डर; 6 महीने में 90% रिटर्न
Defence PSU Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू Hindustan Aeronautics के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को फिलिपींस से 8000 करोड़ रुपए के बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Defence PSU Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए अच्छी खबर है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस से कंपनी को 8000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिल सकता है. फिलीपींस HAL से लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड खरीदने की तैयारी में है. वह 30 हेलिकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे सकता है. अगर यह डील फाइनल होती है तो इसकी वैल्यु 8000 करोड़ रुपए के करीब होगी. यह शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 3752 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई है.
एयरफोर्स से भी मिला है बड़ा ऑर्डर
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, 30 प्रचंड हेलिकॉप्टर की डील लगभग आखिरी चरण में है. बता दें कि फिलिपींस ने भारत से BrahMos सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की भी खरीदारी की है जिसकी आज डिलिवरी पूरी हुई है. यह डील 375 मिलियन डॉलर की थी. यह करार साल 2022 में किया गया था. इस मिसाइल को DRDO ने रूस के साथ मिलकर डेवलप किया है. Hindustan Aeronautics को पिछले दिनों इंडियन एयरफोर्स की तरफ से प्रचंड हेलिकॉप्टर का बड़ा ऑर्डर मिला था.
HAL से Light Combat Helicopter (LCH) प्रचंड खरीद सकता है फिलीपींस🚁
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2024
डील की बातचीत आखिरी दौर में, जल्द होगा ऐलान📢
₹8,000 Cr में 30 LCH प्रचंड खरीद सकता है फिलीपींस💸
देखिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में #HAL #LightCombatHelicopter #Philippines @AnuveshRath pic.twitter.com/xBzmsgnLEt
Hindustan Aeronautics में तेजी का मोमेंटम बरकरार
एक्सपर्ट ने कहा कि Hindustan Aeronautics के शेयर में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. शॉर्ट टर्म 4000 का लेवल यह क्रॉस करेगा. इस स्टॉक में थोड़ी गिरावट आती है और बड़ा उछाल दर्ज किया जाता है. बता दें कि इस स्टॉक में एकतरफा तेजी देखने को मिली है. ऐसे में नए निवेशकों को संभल कर निवेश करने की जरूरत है.
Hindustan Aeronautics Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Hindustan Aeronautics का शेयर 3752 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. इस हफ्ते स्टॉक में 3.15 फीसदी, दो हफ्ते में 4.7 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी, छह महीने में 90 फीसदी, एक साल में 165 फीसदी और दो साल में 345 फीसदी का उछाल आया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
06:27 PM IST