मल्टीबैगर Defence PSU का 6 गुना से अधिक बढ़ा मुनाफा, केवल 1 हफ्ते में निवेशकों को दिया 35% रिटर्न
Defence PSU Stock: शिपब्लिंड की दिग्गज कंपनी Cochin Shipyard का चौथी तिमाही में रेवेन्यू डबल और मुनाफा 6 गुना से अधिक बढ़ा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 685 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stock: शिपबिल्डिंग एंड अलाइड सर्विसेज की दिग्गज सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड ने Q4 में तोड़फोड़ रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफ साढ़े छह गुना बढ़कर 260 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू भी डबल से ज्यादा होकर 1286 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 1910 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 2034 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 1 साल में इस स्टॉक ने 685 फीसदी का रिटर्न दिया है. केवल इस हफ्ते इस स्टॉक ने 35% का रिटर्न दिया है.
Cochin Shipyard Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कोचिन शिपयार्ड का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 600 करोड़ से बढ़कर 1286 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 56.57 करोड़ रुपए से बढ़कर 342.32 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 39.33 करोड़ रुपए से बढ़कर 258.88 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 288 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में 67 करोड़ का नुकसान हुआ था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.50 रुपए से बढ़कर 9.84 रुपए पर पहुंच गया. ऑपरेटिंग मार्जन 27% का रहा. नेट प्रॉफिट मार्जिन 20% का रहा.
Cochin Shipyard Share Price History
Cochin Shipyard का शेयर 1910 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 2034 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 7 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक हफ्ते मं 35%, दो हफ्ते में 55%, एक महीने में 50%, तीन महीने में 122%, इस साल अब तक 180%, छह महीने में 240% और एक साल में 685% का सुपर डुपर रिटर्न दिया है.
06:52 PM IST