Defence PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, प्रॉफिट में 61 फीसदी का उछाल; 3 महीने में दे चुका 75% रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत डायनामिक्स का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 61% उछल गया. इस स्टॉक ने केवल 3 महीने में निवेशकों को 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stock, Bharat Dynamics Q3 Result: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत डायनामिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 61 फीसदी के उछाल के साथ 135 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 602 करोड़ रुपए है. रिजल्ट के बाद शेयर में 3 फीसदी की जोरदार तेजी है और यह शेयर 1720 रुपए (Bharat Dynamics Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3 महीने में इस स्टॉक में 75 फीसदी का उछाल आया है.
Bharat Dynamics Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू 30 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 602 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 32 फीसदी उछाल के साथ 119 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 19.5 फीसदी से बढ़कर 19.8 फीसदी रहा. डाइल्यूटेड आधार पर EPS यानी अर्नंग पर शेयर 7.37 रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 8.03 रुपए और दिसंबर 2022 तिमाही में 4.57 रुपए था.
Bharat Dynamics Share Price History
Q3 Results के बाद भारत डायनामिक्स के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ दोपहर में यह शेयर 1720 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 52 वीक का हाई 1838 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, एक साल में करीब 85 फीसदी और तीन साल में 400 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.