Defence PSU ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, दो टुकड़ों में बटेगा शेयर
BDL Interim Dividend, Stock Split: मिनिरत्न डिफेंस पब्लिक सेक्टर कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी का शेयर दो हिस्सों में बटेगा. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत हर डीटेल.
![Defence PSU ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, दो टुकड़ों में बटेगा शेयर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/03/21/173193-defence-psu-bdl.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
BDL Interim Dividend, Stock Split: मिनिरत्न डिफेंस PSU भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने शेयर होल्डर्स को दोगुनी खुशखबरी दी है. कंपनी ने जहां एक तरफ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही स्टॉक सप्लिट को लेकर भी घोषणा की है. BDL ने 2:1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है यानी बीडीएल का एक शेयर दो भागों में बटेगा. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में दोनों ही फैसलों पर मुहर लगी है. गुरुवार को कंपनी के शेयर में दो फीसदी से भी अधिक तेजी दर्ज की गई थी.
BDL Interim Dividend: 8.85 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने 8.85 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (BDL Interim Dividend Record Date) 02 अप्रैल 2024 है. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 18 अप्रैल 2024 या उससे पहले तक कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि भारत डायनेमिक्स ने पिछले साल केवल एक डिविडेंड 1.2 रुपए प्रति शेयर की घोषणा की थी. वर्तमान भाव के आधार पर भारत डायनेमिक्स के लिए डिविडेंड यील्ड 0.56 फीसदी है.
BDL Stock Split: स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान, मैनेजमेंट में हुई बड़ी नियुक्ति
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (BDL Stock Split) का भी ऐलान किया है. कंपनी के 10 रुपए के फेस वेल्यू वाले शेयर को पांच-पांच रुपए के दो हिस्सों में बाटा जाएगा. इसके लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पोस्टल बैलेट या इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रोसेस के जरिए ली गई है. इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने जनरल मैनेजर (फाइनेंस) जी. गायत्री को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी नियुक्त किया है. वहीं, एन.श्रीनिवासुलु की जगह लेंगे.
BDL Share Price: 2.50 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ शेयर, एक साल में दिया 82 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 2.50% की उछाल के साथ 1,660 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक हफ्ते में नेट आधार पर कंपनी का शेयर फ्लैट रहा है और इसने कोई भी रिटर्न नहीं दिया है. इसके अलावा बीते एक साल में भारत डायनेमिक्स के शेयर ने निवेशकों को 82 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 30.45 हजार करोड़ रुपए है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,984.80 और लो 878.50 है.
06:31 PM IST