200% का डिविडेंड दे रही है यह सीमेंट कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट; एक साल में स्टॉक ने दिया 50% रिटर्न
Dalmia Bharat Dividend: सितंबर तिमाही में डालमिया भारत के प्रॉफिट में 162 फीसदी का बंपर ग्रोथ दर्ज किया गया. कंपनी ने 200 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. जानें रिकॉर्ड डेट कब है.
Dalmia Bharat Dividend: सीमेंट सेक्टर की कंपनी डालमिया भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. साथ में कंपनी ने 200 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. Q2 में कंपनी के वॉल्यूम में 6.6 फीसदी और प्रॉफिट में 161 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. बीते हफ्ते यह स्टॉक 2292 रुपए (Dalmia Bharat Share Price) पर बंद हुआ.
Dalmia Bharat Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डालमिया भारत ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में दे रही है. 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (Dalmia Bharat Dividend Record Date) निश्चित किया गया है.
Dalmia Bharat Q2 Results
Q2 रिजल्ट डीटेल की बात करें तो सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 6.6 फीसदी उछाल के साथ 6.2 मिलियन टन रहा. ऑपरेशनल इनकम में 6 फीसदी की तेजी रही और यह 3149 करोड़ रुपए रही. EBITDA में 55.2 फीसदी की तेजी रही और यह 589 करोड़ रुपए रहा. EBITDA/T 45.6 फीसदी उछाल के साथ 955 रुपए प्रति टन रहा. नेट प्रॉफिट 161.7 फीसदी उछाल के साथ 123 करोड़ रुपए रहा.
पहली छमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY23-24 की पहली छमाही के प्रदर्शन की बात करें तो सेल्स लॉल्यूम 9.6 फीसदी उछाल के साथ 13.2 मिट्रिक टन रहा. नेट प्रॉफिट 6 फीसदी उछाल के साथ 267 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 8 फीसदी उछाल के साथ 6773 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 24.2 फीसदी उछाल के साथ 1199 करोड़ रुपए रहा. EBITDA/T 13.3 फीसदी उछाल के साथ 911 रुपए प्रति टन रहा.
Dalmia Bharat Share Price History
डालमिया भारत का शेयर बीते हफ्ते 2292 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2424 रुपए है जो इसने 27 सितंबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 1476 रुपए है जो इसने 17 अक्टूबर 2022 को बनाया था. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 3 फीसदी, तीन महीने में 11 फीसदी, इस साल अब तक 23 फीसदी और एक साल में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 AM IST