240% डिविडेंड दे रही है यह IT कंपनी, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; Q2 में प्रॉफिट 66% उछला
आईटी सेक्टर की कंपनी Cyient Ltd ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 66 फीसदी की तेजी आई है. निवेशकों के लिए कंपनी ने 240 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. जानें पूरी डीटेल.
Cyient Dividend Details: आईटी सेक्टर की कंपनी साएंट लिमिटेड ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर रेवेन्यू में 27.4 फीसदी और प्रॉफिट में 66 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है. तिमाही आधार पर रेवेन्य में 5.5 फीसदी और प्रॉफिट में 8.6 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 240 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 4.14 फीसदी की तेजी के साथ 1750 रुपए (Cyient Share Price) पर बंद हुआ.
Cyient Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, साएंट लिमिटेड ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 240 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 1 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Cyient Dividend Record Date) और 15 नवंबर को पेमेंट डेट रखा गया है.
Cyient Q2 Results
कंसोलिडिटेडे आधार पर रेवेन्यू 27.4 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1778 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर 5.5 फीसदी की तेजी रही. प्रॉफिट तिमाही आधार पर 8.6 फीसदी और सालाना आधार पर 66 फीसदी उछाल के साथ 183 करोड़ रुपए रहा. डॉलर रेवेन्यू 22.3 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 214.9 मिलियन डॉलर रहा.
मार्जिन 14.6 फीसदी रहा
EBIT मार्जिन 14.6 फीसदी रहा और सालाना आधार पर 272 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी आई. Q2 में कंपनी का EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स तिमाही आधार पर 4.8 फीसदी उछाल के साथ 260 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 16.71 रुपए रहा और इसमें सालाना आधार पर 65.5 फीसदी की तेजी आई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें