ऑटो एंशिलियरी कंपनी Cummins India ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 26.4 फीसदी उछाल के साथ 455 करोड़ रुपए रहा. साथ में निवेशकों के लिए कंपनी ने 900 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 2399 रुपए (Cummins India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, इंट्राडे में इसने 2422 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.

Cummins India Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 26%  उछाल के साथ 455 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर यह 38% ज्यादा रहा. टोटल सेल्स 17% उछाल के साथ 2502 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर 34% ज्यादा है. PBIT यानी प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 26% उछाल के साथ 603 करोड़ रुपए और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 26% उछाल के साथ 602 करोड़ रुपए रहा.

Cummins India Dividend Details

कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 900 फीसदी यानी प्रति शेयर 18 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 6 मार्च तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी (Cummins India Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. इसकी डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी के करीब  है.

Cummins India Share Price History

Cummins India का शेयर 2400 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 2422 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 52 वीक लो 1425 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 66500 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी, 1 साल में 65 फीसदी और तीन साल में 205 फीसदी का उछाल आया है.