कौन बनेगा देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी का चेयरमैन? चेन्नई पेट्रोलियम के MD समेत ये 10 लोग हैं दौड़ में
पब्लिक एंटरप्राइस सेलेक्शन बोर्ड (PESB) ने पद के लिये कुमार और नौ अन्य लोगों का नाम छांटा है. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, उन्हें 16 मई को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया है.
पीईएसबी इंटरव्यू लेने के बाद उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेगा. (Image- Reuters)
पीईएसबी इंटरव्यू लेने के बाद उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेगा. (Image- Reuters)
Indian Oil: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के चेयरमैन पद के लिये चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (CPCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद कुमार समेत 10 लोग दौड़ में शामिल हैं. पब्लिक एंटरप्राइस सेलेक्शन बोर्ड (PESB) ने पद के लिये कुमार और नौ अन्य लोगों का नाम छांटा है. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, उन्हें 16 मई को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया है.
पीईएसबी इंटरव्यू लेने के बाद उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेगा. चयनित उम्मीदवार श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लेगा जो इस साल 31 अगस्त को 60 साल की आयु करने के बाद रिटायर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के ₹2000 खाते में आएंगे या नहीं? जानिए यहां
इंटरव्यू के लिए ये लोग हुए सेलेक्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जिन लोगों को इंटरव्यू के लिये छांटा गया है, उनमें आईओसी के पांच कार्यकारी निदेशक, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के निदेशक (फाइनेंस) मनोज कुमार दुबे और एनएमडीसी लि. के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी शामिल हैं. पीईएसबी की सूची के अनुसार, भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारियों यतेन्द्र कुमार और रंजन प्रकाश ठाकुर को भी साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है.
इंटरव्यू के लिए बुलाये गये आईओसी के कार्यकारी निदेशकों में संदीप जैन, अन्ना दुरई, शैलेंद्र कुरुमाद्दली, संजय पराशर और गुर प्रसाद हैं. आईओसी के किसी भी मौजूदा निदेशक ने चेयरमैन पद के लिये आवेदन नहीं किया क्योंकि ज्यादातर के पास रिटायरमेंट से पहले जरूरी दो साल की सेवा नहीं बची थी
ये भी पढ़ें- Business Idea: पढ़ाई छोड़कर शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कर रहे कमाई.
छह निदेशकों में से केवल निदेशक (मार्केटिंग ) सतीश कुमार वदुगुरी पात्र थे क्योंकि उनकी रिटायमेंट जुलाई, 2025 में है लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं किया.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! आ गई अरहर की नई किस्म, 4-5 महीने में हो जाएगी तैयार, होगा मोटा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:17 PM IST