Construction कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में जोरदार तेजी; 2 साल में दिया 200% रिटर्न
Construction Stock: दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra Engineering को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से करीब 900 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिला है. इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना है. इस प्रोजेक्ट को अगले 2 सालों में पूरा किया जाना है. यह शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 1690 रुपए (HG Infra Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 22400 के नीचे कारोबार कर रहा है.
HG Infra Order Detail
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को 898.5 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. NH227B पर टू-लेन रोड को अपग्रेड करना है. यह 64 किलोमीटर लंबी लाइन है. इस प्रोजेक्ट को अगले 2 सालों में पूरा किया जाना है. इस प्रोजेक्ट को HAM यानी हायब्रिड एन्युनिटी मोड पर डेवलप किया जाएगा.
HG Infra Order Book
इससे पहले HG Infra को जुलाई के महीने में करीब 15 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 12434 करोड़ रुपए है. इसमें 68% का ऑर्डर रोड प्रोजेक्ट्स से, 21% रेल प्रोजेक्ट्स और करीब 11 फीसदी सोलर प्रोजेक्ट्स को लेकर हैं.
HG Infra के बारे में
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
HG Infra एक लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है. दो दशकों का अनुभव रोड एंड हाइवे में है. यह कंपनी हाइवे के अलावा रेलवे, मेट्रो और सोलर प्रोजेक्ट्स भी करती है. देश के 14 से अधिक राज्यों में कंपनी काम कर चुकी है. यह कंपनी मुख्य रूप से HAM और EPC प्रोजेक्ट्स करती है.
HG Infra Share Price History
HG Infra का शेयर 1690 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक हाई 1880 रुपए का है जो इसने 16 जुलाई को बनाया था. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने का रिटर्न 45 फीसदी, छह महीने का रिटर्न 80 फीसदी, इस साल अब तक 100 फीसदी, एक साल में 80 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST