₹918 करोड़ के ऑर्डर के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाई सबसे कम बोली, स्टॉक 4% चढ़ा; 1 साल में मिला 90% रिटर्न
Construction Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी Ashoka Buildcon को बीएमसी के ₹918 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है.
Ashoka Buildcon share price: बाजार में गिरावट के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) ने 918 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है. ऑर्डर की खबर के बीच शेयर में हलचल देखने को मिली. कारोबार के दौरान 4% बढ़कर 253.5 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. बीते एक साल में इस कंस्ट्रक्शन कंपनी (Ashoka Buildcon share price) ने निवेशकों को 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Ashoka Buildcon: ₹918करोड़ के ऑर्डर की L1 बिडर
स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में Ashoka Buildcon ने बताया कि मुंबई के सायन पनवेल राजमार्ग पर टी जंक्शन पर फ्लाईओवर आर्म 1 आर्म-2 के कंस्ट्रक्शन के लिए उसको सबसे कम बोली लगाने वाली (L-1) कंपनी घोषित किया गया है. अशोका बिल्डकॉन ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी. इस प्रोजेक्ट को मानसून सहित 30 महीनों में पूरा किया जाना है और इसकी लागत 918 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को गुड न्यूज, ₹1095 करोड़ का मिला ऑर्डर, 9 महीने में 40% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, 10 अक्टूबर 2024 को कंपनी ने कहा कि उसकी ज्वाइंट वेंचर कंपनी अशोका जेवी को सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है.
Ashoka Buildcon: 1 साल में 210% रिटर्न
Ashoka Buildcon के शेयर प्राइस की बात करें, तो शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कंपनी के शेयर में सुस्त शुरुआत हुई. हालांकि L1 बिडर के ऐलान के बाद शेयर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और यह हरे निशान में आ गया. शु्क्रवार को शेयर 3.09 फीसदी बढ़त के साथ 251.80 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 90 फीसदी और 6 महीने में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 84 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 284.75 रुपये और 52 वीक लो 120.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 7,068.61 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ताबड़तोड रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, 10-15 दिन के लिए लगाएं दांव
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST