कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹335 करोड़ का ऑर्डर, शेयर उछला; 1 साल में दिया 160% रिटर्न
Construction Stock: यह ऑर्डर कंपनी के बिल्डिंग डिविजन से हैं. यह ऑर्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मिले हैं और इसमें कोई इंटरनल ऑर्डर शामिल नहीं है. इन ऑर्डर को 14 महीने में पूरा करना है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी NCC ने सोमवार (1 जुलाई) को जून महीने में मिले ऑर्डर की जानकारी दी है. एनसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे 335 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में स्टॉक 1.5 फीसदी तक उछल गया.
NCC ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे 335 करोड़ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का ऑर्डर जून महीने में मिले हैं. यह ऑर्डर कंपनी के बिल्डिंग डिविजन से हैं. यह ऑर्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मिले हैं और इसमें कोई इंटरनल ऑर्डर शामिल नहीं है. इन ऑर्डर को 14 महीने में पूरा करना है.
NCC: स्टॉक ने 1 साल में दिया 160% रिटर्न
एनसीसी के स्टॉक में सोमवार को ऑर्डर की खबर से हलचल देखने को मिली. कारोबारी सेशन के दौरान शेयर करीब 1.5 फीसदी तक उछल गया. बीते एक साल में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है.
स्टॉक का 1 साल का रिटर्न 160 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 6 महीने में शेयर 93 फीसदी उछल चुका है. यानी करीब-करीब निवेशकों पैसा डबल किया है. बीते एक महीने में शेयर ने 12 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का 52 वीक हाई 337.80 और लो 120.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 20,238 करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)