Smallcap कंस्ट्रक्शन कंपनी को ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra को जोधपुर विद्युत वितरम निगम लिमिटेड से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस Construction Stock पर नजर रखें.
Construction Stock: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपन एचजी इन्फ्र इंजीनियरिंग को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. वीकेंड में एचजी इन्फ्रा को जोधपुर विद्युत वितरम निगम लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है. 12 महीने के भीतर इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना है. इससे पहले कंपनी को 2-3 ऑर्डर जो मिले हैं वो सभी जोधपुर विद्युत वितरण निगम से ही हैं. इस हफ्ते यह शेयर 910 रुपए (HG Infra Share Price Today) के स्तर पर है.
HG Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HG Infra Engineering को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 220 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर स्टॉकवेल सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम में मिला है. यह प्रोजेक्ट 51.76 MW के सोलर प्लांट को लेकर है. इसमें कंपनी को 25 सालों के मेंटिनेंस का भी काम दिया गया है.
HG Infra Share Price History
HG Infra Engineering का शेयर इस हफ्ते 910 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 1017 रुपए है जो इसने 6 सितंबर 2023 को बनाया था. 52 वीक्स का लो 753 रुपए है जो इसने 29 मार्च 2023 को बनाया था. इस हफ्ते यह शेयर फ्लैट रहा. एक महीने का रिटर्न ढ़ाई फीसदी, तीन महीने का रिटर्न साढ़े सात फीसदी, इस साल अब तक 8 फीसदी और एक साल में 21 फीसदी का उछाल आया है.
HG Infra Q3 Results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में HG Infra का कंसोलिडेटेड मुनाफा 22.03 फीसदी घटर 102.05 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 130.89 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री 15.15 फीसदी बढ़कर 1364.53 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1184.97 करोड़ रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:58 AM IST