जानिए क्या होती है 'ऑफिस पीकॉकिंग', घर से काम कर रहे कर्मचारी खिंचे चले जाते हैं दफ्तर की ओर
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बाद कर्मचारियों को संस्थान में बनाए रखने और उन्हें कार्यालय में वापस लाने के लिए कई कंपनियां ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ (Office Peacocking) का सहारा ले रही हैं.
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बाद कर्मचारियों को संस्थान में बनाए रखने और उन्हें कार्यालय में वापस लाने के लिए कई कंपनियां ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ (Office Peacocking) का सहारा ले रही हैं. उद्योग विशेषज्ञों ने यह बात कही है. आइए जानते हैं क्या होता है ऑफिस पीकॉकिंग, जिससे ऑफिस की ओर खिंचे चले आते हैं वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे कर्मचारी.
क्या है ऑफिस पीकॉकिंग?
‘ऑफिस पीकॉकिंग’ नियोक्ता के अपने कार्यालयों को अधिक आकर्षक और आरामदायक बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक रणनीति है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद कर्मचारियों को कार्यस्थल पर वापस लाने के लिए इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.
मानव संसाधन सेवा प्रदाता ‘टीमलीज सर्विसेज’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (स्टाफिंग) कार्तिक नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वैश्विक महामारी के बाद भारत में ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ अवधारणा ने तेजी पकड़ी है. घर से काम करना कर्मचारियों के लिए किफायती और आरामदायक बनने के बाद उनको कार्यालय तक लाना एक चुनौती बन गया था.
ऑफिस को बना दिया जाता है आकर्षक
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
‘ऑफिस पीकॉकिंग’ में कार्योलयों में आकर्षक फर्नीचर, सजावट, कार्यस्थल पर आरामदायक स्थल, प्राकृतिक रोशनी तथा खानपान की अच्छी व्यवस्था आदि जैसे उपाय किए जाते हैं जिससे कामकाज का आकर्षक और जीवंत माहौल बन सके.
कर्मचारियों की व्यवस्था करने वाली कंपनी सीआईईएल के मानव संसाधन निदेशक एवं सीईओ आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि पिछले दो से तीन वर्षों में ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ के चलन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसमें कार्यालय की साजसज्जा और डिजाइन के निवेश में अनुमानतः 25-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हैदराबाद जैसे प्रमुख महानगरों में इसका चलन सबसे अधिक है. इन शहरों में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां तथा स्टार्टअप इकाइयां हैं, जो इस तरह के चलन को अपनाने में सबसे आगे हैं. कार्यस्थल डिजाइन करने वाली कंपनी स्पेस मैट्रिक्स ग्लोबल की प्रबंध निदेशक तितिर डे ने कहा कि ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ हाल ही काफी प्रचलन में आया.
कर्मचारियों को वापस ऑफिस लाने पर फोकस
कंपनियां वैश्विक महामारी के बाद कर्मचारियों को कार्यालय में वापस लाने के तरीके तलाश कर रही हैं, जिसमें प्रौद्योगिकी संवर्धन पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कार्यात्मक और भावनात्मक दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सहानुभूतिपूर्ण महौल का निर्माण करके संगठन कार्यबल को अधिक उत्पादक बना सकते हैं.’’
12:07 PM IST