गोल्ड हॉलमार्किंग मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय लेगा अहम बैठक, HUIL कम्पल्शन की तारीख आगे बढ़ाने पर हो सकता है विचार
गोल्ड हॉलमार्किंग विषय को लेकर सराफा व्यापारियों ने विरोध भी दर्ज किया था
गोल्ड हॉलमार्किंग के मुद्दे को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय में एक अहम बैठक होनेवाली है. देश भर के सराफा व्यापारी हॉलमार्किंग के मुद्दे को लेकर सरकार के पास विरोध दर्ज करा चुके हैं. जिसे लेकर मंत्रालय की ये बैठक अहम मानी जा रही है. ये बैठक शनिवार शाम हो की जाएगी. ये बैठक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एडवाइजरी कमेटी के साथ होगी. ये चौथी बैठक है. बैठक में अधिकारियों के अलावा Gems & Jewllery इंडस्ट्री के प्रतिनिधि और एसोसिएशन भी शामिल होंगे. बता दें कि एडवाइजरी कमेटी की आखिरी (तीसरी बैठक) 19 अगस्त को हुई थी.
बैठक का एजेंडा
इस बैठक में माना जा रहा है कि HUID(Hallmark Unique Identification Number) नियम की अनिवार्यता समेत हॉलमार्किंग नियमों में दिक्कत को लेकर होगी चर्चा होगी. बता दें कि देश भर के सराफा व्यापारियों के कुछ एसोसिएशन्स ने इस नियम को लेकर सरकार के सामने विरोध भी दर्ज किया था.
साथ ही बैठक में दूसरा मुद्दा नए हॉलमार्किंग नियमों को पूरी तरह मानने की अंतिम तारीख 31अगस्त को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. अगर यही डेडलाइन बनी रहती है तो 31 अगस्त के बाद सरकार ऐसे जेवेलर्स पर एक्शन ले सकती है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
साराफा व्यापारी कर चुके हैं हड़ताल
बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल जून से गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. नए नियम के मुताबिक कोई भी ज्वैलर्स बिना गोल्ड हॉलमार्किंग के सोना नहीं बेच सकेगा. इस फैसलो को लेकर ज्वैलर्स सरकार से नाराज हैं. गोल्ड हॉलमार्किंग को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ सर्राफा संघों ने एक दिन की हड़ताल भी पुकारी थी. इस हड़ाताल में देशभर के 350 सर्राफा संघों ने भी सहमति दिखाई थी. सर्राफा व्यापारियों का मत है कि मांग के हिसाब से हॉलमार्किंग केंद्र नहीं है जिस वजह से उन्हें हॉलमार्क के लिए लंबा इंतेजार करना पड़ रहा है. इस नियम की अनिवार्यता के कारण उनके कारोबार पर उल्टा असर पड़ रहा है.
03:06 PM IST