Cipla को लेकर ब्रोकरेज चिंतित; 2 दिन में 4 डाउनग्रेड और घटाया लक्ष्य भी, जानिए क्यों
Cipla Brokerage Call: पिछले 2 दिनों में सिप्ला के शेयर (Cipla Stock) में 4 डाउनग्रेड आते दिखाई दिए हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने सिप्ला के स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है और टारगेट प्राइस को भी घटाया है.
Cipla Brokerage Call: फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी सिप्ला अगर आपके पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पिछले 2 दिनों में सिप्ला के शेयर (Cipla Stock) में 4 डाउनग्रेड आते दिखाई दिए हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने सिप्ला के स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है और टारगेट प्राइस को भी घटाया है. सिप्ला पर ब्रोकरेज कंपनियों (Brokerage House on Cipla) ने रेटिंग को डाउनग्रेड क्यों किया और टारगेट प्राइस को क्यों घटाया है, इस पर ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे ने डीकोडिंग की है.
Cipla पर ब्रोकरेज की डाउनग्रेड रेटिंग
बता दें कि सोमवार और बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सिप्ला के शेयर पर ब्रोकरेज कंपनियों ने डाउनग्रेड की रेटिंग दी. इसके अलावा अपना टारगेट प्राइस भी कम किया. इसमें क्रेडिट सुईस, जेपी मॉर्गन, जेफरीज और नोमुरा जैसी ब्रोकरेज कंपनियां शामिल हैं.
Cipla के शेयर में कितना घटाया टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्रेडिट सुईस ने टारगेट प्राइस को 1300 रुपए से घटाकर 1050 कर दिया. इसके अलावा जेफरीज ने 1100 से घटाकर 900 रुपए का टारगेट दिया. वहीं जेपी मॉर्गन ने 1210 रुपए के लेवल से घटाकर 1030 रुपए का टारगेट प्राइस किया. आखिर में नोमुरा ने टारगेट प्राइस को 1195 रुपए से घटाकर 1036 रुपए कर दिया.
🔴सिप्ला पर 2 दिन में 4 डाउनग्रेड!
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
Cipla को लेकर ब्रोकरेजेज चिंतित क्यों❓
क्यों #Brokerages ने घटाया लक्ष्य?
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से...@VarunDubey85 @AnilSinghvi_ #Cipla
Zee Business LIVE - https://t.co/zP7jvqNOho pic.twitter.com/2bdniwgCul
CIPLA पर क्यों दी डाउनग्रेड रेटिंग, क्या है पूरा मामला?
ये मामला फरवरी महीना का है, जब USFDA ने कंपनी के इंदौर वाले पीतमपुरा प्लांट का निरीक्षण किया था. USFDA ने 6-17 फरवरी के बीच निरीक्षण किया था. USFDA ने फॉर्म 483 में 8 आपत्तियां जारी की थी. उस समय कंपनी की ओर से कोई सफाई नहीं आई थी.
हालांकि इसके बाद कंपनी ने बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के साथ बातचीत की थी. इसके बाद से दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने इस कंपनी के शेयर पर डाउनग्रेड की रेटिंग देना शुरू किया है. इसके अलावा गोवा के प्लांट को लेकर भी वॉर्निंग लेटर मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: Stock to Buy: ये शेयर मुनाफे से भर सकता है पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना
इंदौर वाले प्लांट का निरीक्षण क्यों?
इंदौर वाला प्लांट इसलिए जरूरी है क्योंकि FY23 में आय में 5 फीसदी और EBITDA में 15 फीसदी योगदान का अनुमान इसी फैसिलिटी से था. ऐसा माना जा रहा था कि इस फैसिलिटी से कुछ नए ड्रग बनकर एक्सपोर्ट होने वाले थे. इसके अलावा महत्वपूर्ण प्रोडक्ट Albuterol और Arformoterol यहीं बनते हैं.
Cipla को लेकर ब्रोकरेज चिंतित क्यों?
ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि इंदौर यूनिट की फिर से जांच हो सकती है और ऐसे में नए प्रोडक्ट्स या ड्रग को मंजूरी मिलने में देरी हो सकती है. इसके अलावा अगले 2 साल अमेरिका में ये कंपनी कोई ड्रग ना भी लाए. यही वजह है कि ब्रोकरेज कंपनियां टारगेट प्राइस काट रही हैं और रेटिंग भी डाउनग्रेड कर रही हैं.
01:54 PM IST