ZEEL-Sony Merger: ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स के मर्जर को CCI की मंजूरी, कारोबार विस्तार में मिलेगी मदद
ZEE Entertainment Enterprises Ltd और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures Networks India) के मर्जर प्रस्ताव को CCI ने सशर्त मंजूरी दे दी है.
ZEEL-Sony Merger: फेयर ट्रेड रेगुलेटर इंडियन कंपटीशन कमीशन (CCI) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Ltd) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures Networks India) के मर्जर प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है. PIB की तरफ से इस संबंध में रिलीज जारी की गई है. बता दें, दोनों कंपनियों ने पिछले साल मर्जर का ऐलान किया था. CCI के मुताबिक, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) के कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ मर्जर को कुछ सुधार के साथ मंजूरी दी गई है. CCI ने दोनों कंपनियों से मार्केट में प्रभुत्व का दुरुपयोग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
सूत्रों ने कहा कि नियामक शुरू में इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि इस सौदे का कंपटीशन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. उसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए गए थे. नतीजतन दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से कुछ प्रस्ताव दिये, जिसे नियामक ने स्वीकार कर लिया. एक निश्चित सीमा से अधिक के विलय के लिये सीसीआई से मंजूरी की जरूरत होती है.
सूत्रों ने कहा कि नियामक शुरू में इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि इस सौदे का प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. उसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए गए थे. उसके फलस्वरूप दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से कुछ प्रस्ताव दिए, जिसे रेगुलेटर ने स्वीकार कर लिया. एक निश्चित सीमा से ज्यादा के मर्जर पर CCI से मंजूरी लेना जरूरी है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर की बड़ी बातें
- मर्जर के बाद पुनीत गोयनका नई कंपनी के MD&CEO बने रहेंगे.
- सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्जर के बाद $157.5 Cr निवेश करेगी.
- निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा.
- मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स ही मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी.
- विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी.
मर्जर और नए निवेश के बाद कैसे बदलेगी हिस्सेदारी
- मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% होगा.
- $157.5 Cr निवेश के बाद हिस्सेदारी में बदलाव आएगा.
- निवेश के बाद ZEEL के निवेशकों का हिस्सा करीब 45.15% होगा.
- सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 50.86% रहेगा.
कितनी बड़ी ZEEL-सोनी की डील?
- ZEEL को मिलेगा ग्रोथ कैपिटल.
- एक दूसरे के कंटेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस.
- सोनी को भारत में उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा.
- सोनी को 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी.
ZEEL का कारोबार
-190 देशों में पहुंच, 10 भाषा, 100 से ज्यादा चैनल.
- दर्शकों में 19% का मार्केट शेयर.
- 2.6 लाख घंटों से ज्यादा का TV कंटेंट.
- 4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल.
- डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिये बड़ी पकड़.
- देश में 25% फिल्में ZEE नेटवर्क पर देखी जाती हैं.
सोनी का कारोबार
- भारत में 31 चैनल, 167 देशों में पहुंच.
- सोनी के पास देश में 70 करोड़ दर्शक.
- दर्शकों में 9% का मार्केट शेयर.
Disclaimer: ज़ी एंटरटेनमेंट हमारी Sister Concern/Group Company नहीं है... हमारे नाम एक जैसे दिखते हैं लेकिन हमारा स्वामित्व और प्रबंधन अलग ग्रुप की कंपनी ज़ी मीडिया के हाथों में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 PM IST