Can Fin Homes Interim Dividend Record Date: शेयर बाजार में लिस्टेड फाइनेंस सर्विस सेक्टर की कंपनी Can Fin Homes अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है. कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी अपने निवेशकों को 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड दे रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर यानी कि शुक्रवार तय की है. कंपनी के बोर्ड ने 20 दिसंबर 2023 को बैठक रखी थी, जिसमें 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी. 

इस दिन है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर 2023 को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है. जिन निवेशकों ने 29 दिसंबर से पहले इस कंपनी के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में खरीद लिया है, सिर्फ उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. 

रिकॉर्ड डेट क्यों होती है जरूरी?

किसी भी कंपनी के लिए रिकॉर्ड डेट काफी ज्यादा अहम होती है. कंपनी जब भी डिविडेंड का ऐलान करती है तो रिकॉर्ड और एक्स डेट का जरूर ऐलान करती है. रिकॉर्ड डेट इसलिए जरूरी है क्योंकि इस दिन से पहले कंपनी की बैलेंसशीट में जिन निवेशकों का नाम होगा, सिर्फ उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलता है. 

किस दिन डिविडेंड का होगा ऐलान

कंपनी ने बताया कि वो अपने अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 19 जनवरी 2023 को करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. पिछले 1 साल में कंपनी ने 2 रुपए प्रति शेयर की दर से इक्विटी डिविडेंड का भी ऐलान किया था. आज के ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. 

Vedanta ने किया डिविडेंड का ऐलान

कंपनी FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया. यानी शेयरहोल्डर्स को 1100 फीसदी का मुनाफा मिला. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर तय किया गया है.