Whitehat Jr के बाद अब Byju's की इस कंपनी ने की छंटनी, एक साथ 1100 लोगों को नौकरी से निकालने का आरोप
Byju's layoffs: एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) की फर्म टॉपर के कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने कम से कम 1100 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. Byju's के Whitehat Jr से भी करीब 300 लोगों को निकाला गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Byju's layoffs: एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने गुरुवार को कहा है कि इसके ब्रांड्स व्हाइटहैट जूनियर और टॉपर में कम से कम 500 लोगों की छंटनी की गई है. हालांकि कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों का दावा है कि इसने अकेले Topper से 1,100 कर्मचारियों को निकाला है. टॉपर में की गई कर्मचारियों की इस छंटनी के अलावा कंपनी Whitehat Jr से भी करीब 300 लोगों को निकाला है.
कंपनी ने कहा- 500 लोगों को निकाला
बायजू के प्रवक्ता ने कहा, "अपनी व्यावसायिक प्राथमिकताओं को फिर से जांचने और अपने दीर्घकालिक विकास में तेजी लाने के लिए, हम अपने समूह की कंपनियों में अपनी टीमों का अनुकूलन कर रहे हैं. इस पूरे अभ्यास में बायजू की समूह कंपनियों के करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी शामिल हैं."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
टॉपर के बर्खास्त कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें सोमवार को कंपनी की ओर से फोन आया और उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया, इसके साथ ही उनसे कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें बिना किसी नोटिस अवधि के बर्खास्त कर दिया जाएगा.
1100 लोगों की हुई छंटनी
नाम न छापने की शर्त पर टॉपर के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, "मैं रसायन विज्ञान सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीम का हिस्सा हूं. मेरी पूरी टीम को निकाल दिया गया है. Topper ने इस्तीफा देने वालों के लिए 1 महीने का वेतन और न देने वालों के लिए कोई वेतन नहीं देने की बात कही है. टॉपर में लगभग 1,100 लोगों की छंटनी की गई है."
हालांकि टॉपर के को-फाउंडर जीशान हयात ने इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
1000 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
कंपनी को वित्तीय वर्ष 2021 में 1,690 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जबकि इसी वित्त वर्ष में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,175 करोड़ रुपया हो गया. वित्त वर्ष 20 में यह 69.7 करोड़ रुपये था. अप्रैल-मई की अवधि में , कंपनी के 5000 से अधिक कर्मचारियों में से 1000 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट बेस के टीचर भी शामिल थे.
08:07 PM IST