Paytm: स्टॉक में भारी गिरावट के बाद एक्सचेंज ने लिया बड़ा फैसला, डेली ट्रेडिंग लिमिट घटाई, सोमवार से होगा लागू
Paytm Share: पेटीएम के स्टॉक में गिरावट के बाद भारत के स्टॉक एक्सचेंजों ने डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम के लिए डेली शेयर ट्रेडिंग लिमिट को 20% से घटाकर 10% कर दिया है. नई 10% लिमिट सोमवार से लागू होगी.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Paytm Share: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई के बाद पिछले दो दिनों में पेटीएम के स्टॉक (Paytm Share) में 40 फीसदी की गिरावट आई है. रॉयटर्स के मुताबिक, पेटीएम के स्टॉक में गिरावट के बाद भारत के स्टॉक एक्सचेंजों ने डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम (Paytm) के लिए डेली शेयर ट्रेडिंग लिमिट को 20% से घटाकर 10% कर दिया है. BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपनी वेबसाइटों पर कहा कि नई 10% लिमिट सोमवार से लागू होगी.
बता दें कि आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) को किसी भी ग्राहक खाते, इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग (FASTag) में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. कंपनी की बैंकिंग इकाई पर नियामक कार्रवाई के बाद स्टॉक में 2 अरब डॉलर डूब गए हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.7 अरब डॉलर रह गई है.
ये भी पढ़ें- आपके पास है ये PSU Stock, कंपनी ने बताया बिजनेस प्लान, 1 साल में दिया 347% का बंपर रिटर्न
ईडी को सौंपी जा सकती है जांच
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा है कि अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ वित्तीय हेराफेरी के आरोप सामने आए तो इसकी जांच ईडी (Enforcement Directorate) को सौंपी जा सकती है.
क्या है मामला
मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी चिंताओं और पेटीएम वॉलेट और इसकी बैंकिंग शाखा के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को विजय शेखर शर्मा द्वारा संचालित इकाइयों पर शिकंजा कसना पड़ा. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. आरबीआई ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. इन रिपोर्टों से भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं. आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था.
ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि सब्सिडियरी कंपनी के रूप में. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं. इनमें से लगभग 31 करोड़ निष्क्रिय हैं, जबकि केवल लगभग 4 करोड़ ही बिना किसी शेष राशि या बहुत कम शेष के साथ सक्रिय होंगे.
SBI में पेटीएम ग्राहकों का हार्दिक स्वागत
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि वह पेटीएम के उन ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद 1 मार्च से प्रभावित होंगे. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अगर आरबीआई पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द करता है तो उसे बचाने के लिए सीधे आने की हमारी कोई योजना नहीं है. खारा ने हालांकि यह जोड़ा कि अगर आरबीआई की ओर से कोई निर्देश मिलता है तो बैंक तैयार रहेगा. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया.
ये भी पढ़ें- ₹180 का लेवल टच करेगा ये Bank Stock, Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीद लें
10:08 PM IST