PSU Stocks: इंडियन ऑयल और गेल (इंडिया) लिमिटेड सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व गैस कंपनियों पर निदेशक मंडल में आवश्यक संख्या में स्वतंत्र निदेशकों न होने संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहने के लिए लगातार दूसरी तिमाही में जुर्माना लगाया गया है.

इन 6  सरकारी कंपनियों पर लगा जुर्माना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE और NSE ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India), गेल (GAIL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड पर 5.42-5.42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

जानिए किस कंपनी पर कितना जुर्माना लगाय गया

कंपनियों ने शेयर बाजार को अलग-अलग दी जानकारी में बीएसई और एनएसई द्वारा लगाए गए जुर्माने का विवरण दिया. हालांकि साथ ही दावा किया कि निदेशकों की नियुक्ति सरकार के अधीन है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. इन सभी कंपनियों पर एक समान 5,42,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं ओएनजीसी पर पहले 3.36 लाख रुपए, आईओसी पर 5.36 लाख रुपए और गेल पर 2.71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था.