BSE लिमिटेड 20% प्रीमियम पर करेगा बायबैक, 816 रुपए की दर से खरीदेगी शेयर
BSE share buyback: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड ने शेयर बायबैक की मंजूरी दी है. बोर्ड ने 816 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक का ऐलान किया है. 5 जुलाई क्लोजिंग के मुकाबले यह 20 फीसदी प्रीमियम पर है.
BSE share buyback: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE लिमिटेड के बोर्ड ने शेयर बायबैक की मंजूरी दी है. जानकारी के मुताबिक, यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा. बायबैक का भाव 816 रुपए प्रित शेयर तय किया गया है. कंपनी 45.9 लाख शेयर बायबैक करेगी जिसकी वैल्यु 375 करोड़ रुपए के करीब होती है. इस समय यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 682 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बायबैक 5 जुलाई क्लोजिंग के मुकाबले 20 फीसदी प्रीमियम पर है.
682 रुपए पर है BSE का शेयर
BSE Ltd का शेयर 682 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 713 रुपए और लो 406 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 9250 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में करीब 11 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी, एक साल में 12 फीसदी और तीन साल में 325 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
#BreakingNews#BSE: टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी , ₹816/Sh के भाव पर बायबैक
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2023
को मंजूरी
BSE बायबैक पर ₹375 Cr खर्च करेगी, 45.9 Lk शेयरों के बायबैक को बोर्ड
मंजूरी
📺#ZeeBusinessLive: https://t.co/esoxcUwBTG#BuyBack pic.twitter.com/mV6YWi8IkD
बहुत ज्यादा प्रीमियम नहीं
इस बायबैक को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यह करेंट मार्केट से 18 फीसदी प्रीमियम पर है. यह कोई बड़ा प्रीमियम नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रीमियम होने पर शॉर्ट टर्म निवेशकों ज्यादा फायदा होता है. निवेश के लिहाज से खरीदने वाले निवेशकों को इसमें कम फायदा होता है.
कंपनी में कोई प्रमोटर नहीं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस कंपनी में कोई प्रमोटर है ही नहीं. पब्लिक के पास सबसे ज्यादा 65.88 फीसदी हिस्सा है. अदर्स के पास 25.87 फीसदी, FII के पास 7.6 फीसदी और DII के पास 0.65 फीसदी हिस्सेदारी है. यह डेटा मार्च तिमाही आधारित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST