Boeing layoffs 2023: वैश्विक मंदी का असर! अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी निकालेगी 2000 कर्मचारी, जानिए डीटेल्स
Boeing layoffs 2023: बोइंग ने सोमवार को जारी किए एक बयान में बताया कि हम फाइनेंस और HR विभाग से 2000 कर्मचारियों को निकालने वाले हैं. हालांकि अभी तक किसी को भी जॉब लॉस के बारे में जानकारी नहीं दी है.
Boeing layoffs 2023: अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग पर वैश्विक मंदी का असर देखने को मिल रहा है. एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) अपने स्टाफ मेंबर्स में से कुछ लोगों को निकालने वाली है. ये कंपनी फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स विभाग में से लोगों की छटाई करने वाली है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बोइंग कंपनी 2000 कर्मचारियों की नौकरी छिनने वाली है. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. बोइंग ने सोमवार को जारी किए एक बयान में बताया कि हम फाइनेंस और HR विभाग से 2000 कर्मचारियों को निकालने वाले हैं. हालांकि अभी तक किसी को भी जॉब लॉस के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन हम लोगों को आगे का प्लान करने के लिए उतना टाइम देंगे और छटाई में पारदर्शिता रखेंगे.
साल के दौरान बढ़ा सकती है वर्कफोर्स
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने मुख्यालय को आर्लिंगटन, वर्जीनिया में ट्रांसफर किया. कंपनी ने कहा कि वो इस साल वर्कफोर्स में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद करती है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल हमने 15000 लोगों का वर्कफोर्स तैयार किया था और इस साल 10000 और कर्मचारियों को भर्ती करने का प्लान किया था. ये भर्ती इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग के लिए होनी है. कंपनी ने बताया कि बोइंग की कुल वर्कफोर्स 1,56,000 लोगों की है. ये डाटा 31 दिसंबर 2022 तक का है.
Dell ने भी छंटनी के दिए संकेत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
डेल टेक्नोलॉजीज ने अपने 6000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 5 प्रतिशत हिस्सा कम करने की योजना बना रही है. जिस हिसाब से करीब 6650 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान कर रही है जो कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत हिस्सा होगा.
ये भी पढ़ें:Dell Layoffs: डेस्कटॉप कंपनी डेल ने की छंटनी, हजारों लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार
पहले भी कई कंपनियां कर चुकी हैं कटौती
इससे पहले नवंबर में, एचपी ने कहा था कि पर्सनल कंप्यूटरों की घटती मांग के बीच वह अगले तीन वर्षों में कम से कम 6,000 नौकरियों को खत्म कर देगा, जिससे मुनाफे में कटौती हुई है. Cisco Systems Inc. और International Business Machines Corp. ने भी कहा था कि वे लगभग 4,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर्स, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 649 प्रतिशत अधिक है.
Philips ने की 6000 लोगों की छंटनी
ग्लोबल टेक कंपनी फिलिप्स (Philips) ने भी छंटनी की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार वह अपने ग्लोबल मैनपावर में से 6000 लोगों की छंटनी करेगी. फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स (Roy Jakobs) ने एक बयान जारी कर 2025 तक कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी के बयान में कहा गया कि स्लीप डिवाइस रीकॉल गहराने के कारण हुए ताजा नुकसान के बाद वह दुनिया भर में 6,000 और नौकरियों में कटौती करेगी.
05:26 PM IST