Q4 में Birla Corp को तगड़ा मुनाफा, 127% उछला नेट प्रॉफिट, 100% डिविडेंड का किया ऐलान
Birla Corporation Ltd Q4 Results and Dividend: बिड़ला कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 100 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Birla Corporation Ltd Q4 Results and Dividend: देश की दिग्गज कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 127 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. साथ ही कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में कई बदलाव किए हैं. कंपनी ने आदित्य सारावगी को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और कालीदास प्रमाणिक को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. बिड़ला कॉर्पोरेशन के चीफ मैनेजमेंट एडवाइजर प्रचेता मजूमदार का कार्यकाल 19 मई को खत्म हुआ है.
Birla Corporation Ltd Q4 Results and Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, FY2024 में 926% बढ़ा मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 7.70 करोड़ साधारण शेयर पर 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. सालाना जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिलने के 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बिड़ला कॉर्पोरेशन का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 84.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 193.3 करोड़ रुपए हो गया है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 926 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपए हुआ है. FY23 में ये 41 करोड़ रुपए था.
Birla Corporation Ltd Q4 Results: 10.8 फीसदी बढ़ा बिड़ला कॉर्पोरेशन का रेवेन्यू, कारोबारी मुनाफे में भी आया उछाल
बिड़ला कॉर्पोरेशन के लिए मार्च में खत्म हुई तिमाही आय के मोर्चे पर भी अच्छी खबर लाई है. Q4 में कंसो आय सालाना आधार पर 2462.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 2656.4 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.8 फीसदी उछाल आया है. FY2024 में ये 8,795 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,478 करोड़ रुपए (YOY) रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी के कारोबारी मुनाफे में 54.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और ये 323 करोड़ रुपए से बढ़कर 498 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
Birla Corporation Ltd Q4 Results: कारोबारी सत्र में चढ़ा था कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 58.92 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शुक्रवार को कारोबारी सत्र में बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर BSE पर 4.50 फीसदी चढ़कर 1559.25 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी के उछाल के साथ 1557.65 रुपए पर बंद हुआ है. बिड़ला कॉर्पोरेशन का 52 वीक हाई 1,802 रुपए और 52 वीक लो 913.90 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 18.85 फीसदी और एक साल में निवेशकों को 58.92 फीसदी रिटर्न दिया है. बिड़ला कॉर्पोरेशन का मार्केट कैप 11.99 हजार करोड़ रुपए है.
06:06 PM IST