बाजार बंद होने के बाद Biocon ने दिया बड़ा अपडेट, बुधवार को शेयर पर होगा असर, 6 महीने में दिया 35% रिटर्न
Biocon share price: बायोकॉन लिमिटेड (Biocon ltd) ने पीटर बैंस (Peter Bains) को समूह चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिस (CEO) नियुक्त किया है.
Biocon share price: प्रमुख बायो-टेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन लिमिटेड (Biocon ltd) ने पीटर बैंस (Peter Bains) को समूह चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिस (CEO) नियुक्त किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बैंस ने बायोकॉन के समूह सीईओ का कार्यकारी पद संभालने के लिए कंपनी के बोर्ड में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी ने कहा, इस प्रकार, वह कंपनी की ऑडिट समिति, जोखिम प्रबंधन समिति और हितधारक संबंध समिति के सदस्य भी नहीं रहे हैं. बायोकॉन ने कहा कि उनके पास निदेशक मंडल, सीईओ और वरिष्ठ कॉरपोरेट स्तर सहित रणनीतिक और परिचालन नेतृत्व का 30 साल से अधिक का वैश्विक अनुभव है.
उन्होंने 2010 से लगभग छह साल तक कंपनी की सब्सिडियरी सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ और निदेशक मंडल में कार्य किया. उनको कंपनी की सफल सार्वजनिक सूचीबद्धता का भी श्रेय जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
6 महीने में 35% से ज्यादा रिटर्न
बायोकॉन के शेयर (Biocon share price) ने निवेशकों अच्छा रिटर्न दिया है. बायोकॉन का स्टॉक (Biocon share price) एक महीने में 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, एक महीने में शेयर का रिटर्न 5 फीसदी रहा.
09:44 PM IST