Vedanta रिसोर्सेज पर आया अपडेट; कर्ज चुकाने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, S&P ने घटाई रेटिंग
वेदांता रिसोर्सेज ने गुरुवार को बयान में कहा कि इस वित्तपोषण से उसे लॉन्ग टर्म में सस्टनेबेल कैपिटल स्ट्रक्चर खड़ा करने में मदद मिलेगी. हालांकि, कंपनी ने यह फंडमुहैया कराने वाले कर्जदाताओं के नाम नहीं बताए हैं.
File Image: Reuters
File Image: Reuters
वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) अपने कर्जों की अदायगी के लिए 1.25 अरब डॉलर का फंड हासिल करने में सफल रही है. इस बीच, S&P ग्लोबल ने VRL की रेटिंग को घटा दिया है. वेदांता रिसोर्सेज ने गुरुवार को बयान में कहा कि इस वित्तपोषण से उसे लॉन्ग टर्म में सस्टनेबेल कैपिटल स्ट्रक्चर खड़ा करने में मदद मिलेगी. हालांकि, कंपनी ने यह फंडमुहैया कराने वाले कर्जदाताओं के नाम नहीं बताए हैं.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस वित्तपोषण का इस्तेमाल वर्ष 2024 और 2025 में मैच्योर होने वाले 3.2 अरब डॉलर के कर्जों को चुकाने और आंशिक भुगतान में किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा बॉन्डधारकों से परिपक्वता अवधि बढ़ाने पर सहमति लेने की कोशिश करेगी.
S&P ने घटाई रेटिंग
इस डेवलपमेंट से अप्रभावित S&P ग्लोबल ने बॉन्ड की मियाद बढ़ाए जाने की आशंका को देखते हुए वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को 'CCC' से घटाकर 'CC' कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी को 'क्रेडिटवॉच निगेटिव' सूची में बरकरार रखा गया है. एसएंडपी ने कहा, ‘‘हम अपने मानदंडों के तहत कुल 3.2 अरब डॉलर के वीआरएल बॉन्ड को लेकर कंपनी की प्रस्तावित दायित्व प्रबंधन पहल को दबाव वाले लेनदेन के रूप में देखते हैं.’’
04:47 PM IST