दवा कंपनियों के लिए बड़ा झटका, 156 FDCs पर तत्काल प्रभाव से रोक
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन FDCs पर रोक लगाई गई है उनमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, दर्द, बुखार, हाइपरटेंशन, मल्टी विटामिन समेत कई दवाएं शामिल हैं.
Ban on Drugs
Ban on Drugs
सरकार ने 156 FDCs (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इन दवाओं के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) की सिफारिश के बाद यह फैसला किया गया है. DTAB ने अपनी जांच में इन कॉम्बिनेशन दवाओं के दावे को सही नहीं पाया और मरीज के लिए लाभ से ज्यादा हानि को देखते हुए फैसला लिया.
पिछले साल 14 FDCs पर लगी रोक
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन FDCs पर रोक लगाई गई है उनमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, दर्द, बुखार, हाइपरटेंशन, मल्टी विटामिन समेत कई दवाएं शामिल हैं. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी. साल 2016 में 344 FDCs को प्रतिबंधित किया था.
08:15 AM IST