बाजार बंद होने के बाद इस महारत्न कंपनी ने निवेशकों को किया खुश, दिया Dividend का बड़ा तोहफा
BHEL Q4 Results: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को 20 फीसदी का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है.
BHEL Q4 Results: बाजार बंद होने के बाद महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने FY2023 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने निवेशकों को 20 फीसदी का डिविडेंड दिया है. Q4 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 912.5 करोड़ रुपए से घठकर 611 करोड़ रुपए रहा.
20 फीसदी का डिविडेंड
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार 20 फीसदी यानी प्रति शेयर 40 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में अगर मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. FY2023 में कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2022 में प्रति शेयर 40 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Q4 रिजल्ट्स
Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो नेट प्रॉफिट 33 फीसदी गिरावट के साथ 611 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2.1 फीसदी उछाल के साथ 8227 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम 14.4 फीसदी की गिरावट के साथ 986 करोड़ रुपए रही. मार्जिन सालाना आधार पर 14.3 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें