भेल को उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों के लिये 840 करोड़ रुपये का आर्डर
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को एनटीपीसी की अनुषंगी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों का 840 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है. कंपनी को यह ठेका नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लि. (एनपीजीसीएल) से मिला है.
भेल को एनटीपीसी की अनुषंगी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों का 840 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है (फाइल फोटो)
भेल को एनटीपीसी की अनुषंगी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों का 840 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है (फाइल फोटो)
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को एनटीपीसी की अनुषंगी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों का 840 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है. कंपनी को यह ठेका नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लि. (एनपीजीसीएल) से मिला है.
बिहार में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन की आपूर्ति का ऑर्डर
भेल ने बयान में कहा कि इस आर्डर के तहत उसे बिहार के औरंगाबाद जिले में 3 गुना 660 मेगावॉट की नबीनगर परियोजना के लिए सल्फर आक्साइड के उत्सर्जन पर नियंत्रण की फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) की आपूर्ति और उसे लगाने का काम शामिल है.
भेल को मिले कुल 37 इकाइयों के ऑर्डर
इस ठेके के साथ भेल अब एनटीपीसी और उसके संयुक्त उद्यमों की 23 इकाइयों के लिए एफजीडी प्रणाली का क्रियान्वयन कर रही है. कुल मिलाकर भेल को अब तक विभिन्न ग्राहकों से 37 इकाइयों के लिये एफजीडी आर्डर का अनुबंध प्राप्त हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल (BHEL) को मार्च में खत्म तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.9 प्रतिशत बढ़कर 683 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 457.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10297 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10214 करोड़ रुपये थी. बीते वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 1,215.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 806.60 करोड़ रुपये था.
04:15 PM IST