Bharat Dynamics Dividend Announcements:सरकारी डिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Bharat Dynamics Q3 Results) का ऐलान किया है. कंपनी का रिजल्ट तो कमजोर रहा है, लेकिन निवेशकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने प्रति शेयर 8.15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (Bharat Dynamics Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी के मार्जिन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सालाना आधार पर यह 36 फिसदी से गिरकर 19.3 फीसदी पर पहुंच गया है. रिजल्ट के बाद कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. यह स्टॉक 865 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

Bharat Dynamics Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत डायनामिक्स के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Bharat Dynamics Q3 Results) की बात करें तो  नेट प्रॉफिट में 60.3 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 213.3 करोड़ रुपए से घटकर 83.7 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 42.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 804 करोड़ रुपए से घटकर 462 करोड़ के करीब रहा. EBITDA में 69.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह सालाना आधार पर 289.5 करोड़ से घटकर 88.9 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 36 फीसदी से घटकर 19.3 फीसदी रहा.

Bharat Dynamics 8.15 rupees dividend

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी (Bharat Dynamics) ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर  81.5 फीसदी यानी 8.15 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेय तय किया गया है. इससे पहले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर महीने में 1 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. 2022 में कुल दो डिविडेंड दिए गए थे. पहला डिविडेंड फरवरी में 7.30 रुपए प्रति शेयर का दिया गया था.  कंपनी ने अब तक कुल 9 बार डिविडेंड का ऐलान किया है.

Bharat Dynamics का शेयर रिजल्ट के बाद टूटा

कमजोर रिजल्ट के कारण भारत डायनामिक्स के शेयरों (Bharat Dynamics Share Price) में करीब 5 फीसदी की गिरावट है और यह 865 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1027 रुपए और न्यनतम स्तर 406 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में इस स्टॉक में 77 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बजट (Budget 2023) में डिफेंस सेक्टर के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई. ऐसे में स्टॉक पर दबाव देखा जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें