₹125 के स्टॉक वाले इस PSU Bank ने जारी किया रिजल्ट, मुनाफा बढ़कर 1703 करोड़ रुपए
Bank of India Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट बढ़कर 1703 करोड़ रुपए और नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 6275 करोड़ रुपए रही.
Bank of India Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% उछाल के साथ 1703 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 6% के उछाल के साथ 6275 करोड़ रुपए रही. क्रेडिट कॉस्ट बढ़ गया है और रिटर्न ऑन असेट्स में भी गिरावट है. यह शेयर 125 रुपए (Bank of India Share Price) की रेंज में है.
Bank of India Result Updates
शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 10% उछाल के साथ 1703 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3752 करोड़ रुपए से घटकर 3677 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 6% उछाल के साथ 6275 करोड़ रुपए रही.
रिटर्न रेशियो में अच्छा सुधार
रिटर्न रेशियो की बात करें तो ग्रॉस नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स यानी NIMs 4 bps सुधार के साथ 3.07%. डोमेस्टिक बिजनेस का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6 bps सुधार के साथ 3.43% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.71% से घटकर 0.70% पर आ गया. रिटर्न ऑन इक्विटी ROE 15.18% से घटकर 13.48% पर आ गया.
असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्लिपेज रेशियो में सुधार आया है और यह 0.53% से घटकर 0.35% पर आ गया. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 205 bps सुधार के साथ 6.67% रहा. नेट एनपीए 66 bps सुधार के साथ 1.65% रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 92.11% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 58 bps सुधार के साथ 16.18% रहा और इसमें CET-1 रेशियो 30 जून 2024 के आधार पर 13.62% रहा.
लोन और डिपॉजिट ग्रोथ कैसा रहा?
जून तिमाही में बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो ओवरऑल बिजनेस में 12.34% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1364660 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स 9.74% उछाल के साथ 764396 करोड़ रुपए रहा. एडवांस यानी लोन बुक 15.82% उछाल के साथ 600264 करोड़ रुपए रहा.
02:37 PM IST