Bank of Baroda, J&K Bank Q2 Result: शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में इजाफा हुआ है. साथ ही बैंक के एनपीए में गिरावट दर्ज की है. बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा   जेएंडके बैंक ने भी अपने नतीजे जारी किए हैं. बैंक के मुनाफे में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Bank of Baroda Q2 Results: 23 फीसदी बढ़ा बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा का वित्त वर्ष 2025 की  जुलाई-सितंबर तिमाही में में नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,253 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 35,445 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,033 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 27,862 करोड़ रुपये बढ़कर 30,263 करोड़ रुपये हो गई है. 

सितंबर तिमाही में घटा NPA, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर 

बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए सितंबर तिमाही के अंत में घटकर ग्रॉस लोन का 2.50 प्रतिशत हो गय है, जो एक साल पहले 3.32 प्रतिशत था. नेट एनपीए घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था. बैंक का सीएआर बढ़कर 16.26 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर 2023 के अंत में 15.30 प्रतिशत था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2.26% टूटकर 239.50 रुपए पर बंद हुआ.  

551 करोड़ रुपए रहा जेएंडके बैंक का नेट प्रॉफिट, एनपीए में आया सुधार

जेएंडके बैंक का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में 551 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 381 करोड़ रुपये रहा था.  जेएंडके बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 3,420 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,954 करोड़ रुपये थी.  बैंक की ब्याज आय बढ़कर 3,124 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,764 करोड़ रुपये थी. 

बैंक की एनपीए सितंबर तिमाही के अंत में सुधरकर ग्रॉस लोन का 3.95 प्रतिशत हो गई, जबकि एक साल पहले 5.26 प्रतिशत थी. शुद्ध एनपीए घटकर 0.85 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.04 प्रतिशत था. बैंक का सीएआर बढ़कर 14.99 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर, 2023 के अंत में 14.53 प्रतिशत था.