वीकेंड में दिग्गज फार्मा कंपनी ने जारी किए Q1 नतीजे, मुनाफे में आया 61% उछाल, शेयर पर रखें नजर
Aurobindo Pharma Ltd Q1 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Aurobindo Pharma Ltd Q1 Results: देश की दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा का वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में मुनाफा 61.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. साथ ही, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है और इसमें 9.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 40.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा कंपनी का मुनाफा गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Aurobindo Pharma Ltd Q1 Results: 571 करोड़ रुपए से बढ़कर 919 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
अरबिंदो फार्मा ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी का अप्रैल से जून तिमाही में मुनाफा 571 करोड़ रुपए से बढ़कर 919 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. पहली तिमाही में फार्मा कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6236 करोड़ रुपए से बढ़कर 6850.5 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ये 7,580 करोड़ रुपए था. तिमाही आधार में कंपनी के रेवेन्यू में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Aurobindo Pharma Ltd Q1 Results: 1620 करोड़ रुपए से बढ़कर 1151 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में अरबिंदो फार्मा का कामकाजी मुनाफा 1,151 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,620 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सालाना आधार पर ये 16.8% से बढ़कर 21.4% हो गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 85 बेसिस प्वाइंट्स की दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ये 22.3 फीसदी था.
Aurobindo Pharma Ltd Q1 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 65.04 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर BSE पर 2.18% या -32.20 की गिरावट के साथ 1447.15 रुपए पर बंद हुआ. NSE में कंपनी का शेयर 2.52 फीसदी या 37.30 अंकों के करेक्शन के साथ 1442 रुपए पर बंद हुआ. फार्मा कंपनी का 52 वीक हाई 1,488.30 रुपए और 52 वीक लो 815.80 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 41.56 फीसदी और पिछले एक साल में 65.04 फीसदी रिटर्न दिया है. अरबिंदो फार्मा का मार्केट कैप 84.79 हजार करोड़ रुपए है.