₹118 का स्पेशल डिविडेंड दे रही यह कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stock: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Aster DM Healthcare ने अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है. हर शेयर पर 118 रुपए के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Dividend Stock: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Aster DM Healthcare के बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि हर शेयर पर 1180 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर 488 रुपए (Aster DM Healthcare Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 1 साल में इस स्टॉक ने 98 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Aster DM Healthcare Dividend
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Aster DM Healthcare ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1180 फीसदी यानी 118 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Aster DM Healthcare Dividend Record Date) 23 अप्रैल को है.
Aster DM Healthcare Share Price History
Aster DM Healthcare का शेयर 488 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 500 रुपए है जो इसने 9 अप्रैल को बनाया था. 52 वीक का लो 239 रुपए है जो इसने 8 मई 2023 को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 19 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 21 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी, छह महीने में 44 फीसदी और एक साल में 98 फीसदी का उछाल आया है.