पेंट बेचने वाली बड़ी कंपनी ने पेश किए अनुमान से कमजोर नतीजे, आय-मुनाफा घटा; गुरुवार को शेयर पर रखें नजर
Asian Paints Q1 Results: Asian Paints ने बुधवार को अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जो अनुमान से कमजोर हैं. कंपनी के आय और मुनाफे दोनों में ही गिरावट आई है.
Asian Paints Q1 Results: देश में पेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी Asian Paints ने बुधवार को अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जो अनुमान से कमजोर हैं. कंपनी के आय और मुनाफे दोनों में ही गिरावट आई है. गुरुवार को कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है. शेयर मंगलवार के कारोबार में 0.39% की हल्की बढ़त के साथ 2,968 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
Asian Paints के कमजोर नतीजे
कंपनी का कंसो मुनाफा साल-दर साल आधार पर लगभग 25 प्रतिशत गिरकर 1,575 करोड़ से घटकर 1,170 करोड़ पर आ गया है, जबकि इसके 1,411 करोड़ पर रहने का अनुमान लगाया गया था. भारत की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी अनुमान से कम रहा है, इसमें YoY आधार पर 2% से अधिक की गिरावट आई है, अब कंसो आय 9,182 करोड़ से साल दर साल घटकर 8,970 करोड़ पर आया है, जबकि अनुमान 9096 करोड़ का था.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसका PBDIT 2,121.3 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत गिरकर 1,693.8 करोड़ रुपये हो गया है. नेट सेल्स बिक्री के पर्सेंटेज में PBDIT मार्जिन पिछले साल की इसी अवधि में 23.2 प्रतिशत से घटकर 18.9 प्रतिशत हो गया. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के डेकोरेटिव पेंट में वॉल्यूम ग्रोथ 7% दर्ज हुई है. वहीं, बाथ फिटिंग्स और किचन सेगमेंट के सेल्स में कंपनी ने ग्रोथ दर्ज की है.
कंपनी ने क्या कहा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि पेंट इंडस्ट्री के लिए मांग पर चुनौतियां थीं, वहीं भीषण गर्मी और लोकसभा चुनावों का भी बिजनेस पर असर पड़ा. डेकोरेटिव सेगमेंट में 7% की अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ हासिल हुई है. लेकिन ग्रामीण बाज़ारों में प्राइसिंग में 3% की गिरावट आई. इंडस्ट्रियल बिजनेस थोड़ा बेहतर हुआ और ऑटो OEM और पाउडर कोटिंग्स सेगमेंट में अच्छी बढ़ोतरी के कारण मूल्य में 5.8% की वृद्धि हुई.
03:08 PM IST