धनतेरस में खूब बिके अप्लायंसेस-कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंपनियों की बिक्री धमाकेदार 45% बढ़ी
सोनी (Sony), पैनासोनिक (Panasonic), सैमसंग (Samsung), एलजी और गोदरेज जैसी कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर बिक्री में पॉजिटिव सुधार देखा है.
पिछले साल धनतेरस की बिक्री की तुलना में 30-35 प्रतिशत ग्रोथ होने का अनुमान है.(ज़ी बिज़नेस)
पिछले साल धनतेरस की बिक्री की तुलना में 30-35 प्रतिशत ग्रोथ होने का अनुमान है.(ज़ी बिज़नेस)
धनतेरस में डिवाइस (उपकरण) और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों (consumer electronics companies) की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ गई. बड़े स्क्रीन वाले टीवी (TV) और प्रोडक्ट्स की प्रीमियम कैटेगरी में मजबूत डिमांड से कंपनियों को त्योहारों के दौरान बिक्री में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री हालांकि लगातार मुद्रास्फीति और सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा है. वही सोनी (Sony), पैनासोनिक (Panasonic), सैमसंग (Samsung), एलजी और गोदरेज जैसी कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर बिक्री में पॉजिटिव सुधार देखा है.
उपभोक्ता खरीद अब तक के उच्चतम स्तर पर
खबर के मुताबिर, कंपनियों का कहना है कि इस त्योहारी मौसम में उपभोक्ता खरीद अब तक के उच्चतम स्तर पर है. ई-कॉमर्स उद्योग ग्रामीण और छोटे बाजारों में डिवाइस कंपनियों की पैठ बनाने में मदद कर रही है. देश में त्योहारी मौसम दक्षिण भारत में ओणम के साथ और उत्तर भारत समेत दूसरे क्षेत्रों में दशहरा के साथ शुरू होता है और दीपावली तक चलता है. कंपनियों की कुल सालाना बिक्री में त्योहारी सीजन की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक होती है.
बड़े स्क्रीन वाले महंगे टीवी की अच्छी मांग
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा कि इस धनतेरस पर बड़े स्क्रीन वाले महंगे टीवी (big screen expensive tv) की अच्छी मांग है. उन्होंने कहा कि बाजार में पिछले साल के मुकाबले तेजी है. पिछले साल धनतेरस की बिक्री की तुलना में 30-35 प्रतिशत ग्रोथ होने का अनुमान है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पैनासोनिक इंडिया ने 24 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की
पैनासोनिक इंडिया (Panasonic India) और दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस बार 24 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है. साथ ही इस बार धनतेरस पर 'बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया' देखी है. उद्योग संगठन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) ने कहा कि मंगलवार को धनतेरस समेत पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र के मध्यम और उच्च कैटेगरी वाले खंड में अच्छी बिक्री हुई है.
10:22 PM IST