सस्ते में मिल सकते हैं Apple के iPhone, Mac से लेकर ये गैजेट्स, कंपनी करने जा रही है इंडिया में ऐसा पहली बार
Apple store in India: एप्पल टेक्नीकल एक्सपर्ट, बिजनेस एक्सपर्ट, सीनियर एक्सपर्ट, स्टोर लीडर्स और जीनियस को एक ऐसे देश में अपने रीटेल ऑपरेटर्स के लिए नियुक्त कर रहा है, जिसने कुछ ही सालों में iPhone के प्रोडक्शन में जबरदस्त उछाल देखा है.
Apple store in India: कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय के बाद, एप्पल आखिरकार इस साल भारत में अपने फिजिकल स्टोर लॉन्च करने के लिए तैयार है. देश में कई जगहों पर रीटेल स्टोरों के लिए कर्मचारियों को हायर करना शुरू कर दिया है. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल टेक्नीकल एक्सपर्ट, बिजनेस एक्सपर्ट, सीनियर एक्सपर्ट, स्टोर लीडर्स और जीनियस को एक ऐसे देश में अपने रीटेल ऑपरेटर्स के लिए नियुक्त कर रहा है, जिसने कुछ ही सालों में iPhone के प्रोडक्शन में जबरदस्त उछाल देखा है.
दिल्ली में कहां होगा एप्पल का स्टोर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में एप्पल के स्टोर की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो टिम कुक का ये भारत में दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वो साल 2016 में आए थे. खबर है कि आने वाली 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंप्लेक्स Apple BKC में एप्पल स्टोर की शुरुआत करेंगे. (Apple Store in Delhi location) इसके बाद 20 अप्रैल को साउथ दिल्ली के साकेत स्थित एक मॉल में अपने स्टोर की शुरुआत करेंगे.
कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर किया पोस्ट
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एप्पल की हालिया जॉब लिस्टिंग पूरे देश में कई जगहों पर 12 रीटेल रोल्स के लिए नए अवसर दिखाती है. कई नौकरी विवरण सीधे फ्लैगशिप रिटेल ऑपरेशंस को रेफर करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और नई दिल्ली में कम से कम पांच कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया कि उन्हें रिटेल स्टोर संचालन के लिए काम पर रखा गया है. रविवार देर रात सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है, एप्पल की भारत में भर्ती की प्रमुख रेणु सेवंती ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई घोषणाओं का जश्न मनाया.
22,000 वर्ग फुट का स्टोर खोलने की तैयार
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक एप्पल स्टोर में कम से कम 100 कर्मचारी होते हैं और प्रमुख स्थानों में 1,000 कर्मचारी तक हो सकते हैं. एप्पल कथित तौर पर इस साल की शुरुआत में मुंबई में 22,000 वर्ग फुट का स्टोर खोलने के लिए तैयार है.
ऑनलाइन स्टोर को देश में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
जनवरी 2021 में, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि ऑनलाइन स्टोर को देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और कंपनी भविष्य में देश में खुदरा स्टोर लॉन्च करने के लिए तैयार है. कुक ने कहा था, हम भविष्य में रिटेल स्टोर्स के साथ वहां जा रहे हैं और इसलिए हम इसे एक और बड़ी पहल के रूप में देख रहे हैं और हम चैनल को भी विकसित करना जारी रखेंगे.
एप्पल की प्रीमियम सेगमेंट में 40% रही हिस्सेदारी
फिजिकल स्टोर निश्चित रूप से एप्पल को अपने डिवाइसेस और सर्विसेस का कंट्रोल्ड एक्सपीरियंस देने में मदद करेंगे, क्योंकि यह देश में होने का इरादा रखता है और उन्हें डिजाइन करता है. सितंबर तिमाही में देश में सबसे अधिक शिपमेंट शेयर दर्ज करने के साथ, एप्पल ने 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत में प्रीमियम सेगमेंट का नेतृत्व किया, इसके बाद सैमसंग और वनप्लस का स्थान रहा. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, त्यौहारी सीजन से पहले एक मजबूत चैनल पुश द्वारा संचालित तिमाही के दौरान एप्पल भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने उच्चतम 5% हिस्से पर पहुंच गया.
अभी कैसे बिक रहे हैं एप्पल के प्रोडक्ट
इंडिया में अभी भी एप्पल के प्रोडक्ट बिक रहे हैं. लेकिन उसका जरिया ई-कामर्स है या एप्पल प्रीमियम रिसेल स्टोर (APR). इसके अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े रिटेल स्टोर, मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर में भी इसके प्रोडक्ट बिकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST