Apollo Hospitals Dividend: हॉस्पिटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 146 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 97 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 50.5 फीसदी के ग्रोथ देखने को मिली. इसके साथ ही कंपनी ने धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान किया.

मिलेगा धमाकेदार डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 180 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 5 रुपए के फेस वैल्यू पर निवेशकों को 9 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी गई. डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के भीतर मिल जाएगी. हालांकि, AGM की तारीख अभी नहीं आई है.   

चौथी तिमाही के दमदार नतीजे

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान  कंपनी की कुल आय 4302.2 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3546.4 करोड़ रुपए थी,. कामकाजी मुनाफा भी 463.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 488.2 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में भी 170 बेसिस पॉइंट की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें