हल्दी दूध के बाद Amul लाया 'हल्दी आइसक्रीम', जानिए कीमत और फायदे
कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को अच्छा रखना सबसे जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Amul ने अप्रैल में हल्दी वाला दूध लॉन्च (haldi doodh of amul) किया था और अब ग्राहकों को हल्दी आइसक्रीम का भी स्वाद मिलेगा.
अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम (hald ice creame of amul) लॉन्च की है.(Image: Amul Twitter)
अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम (hald ice creame of amul) लॉन्च की है.(Image: Amul Twitter)
कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को अच्छा रखना सबसे जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Amul ने अप्रैल में हल्दी वाला दूध लॉन्च (haldi doodh of amul) किया था और अब ग्राहकों को हल्दी आइसक्रीम का भी स्वाद मिलेगा. अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम (hald ice creame of amul) लॉन्च की है. इसमें हल्दी और दूध के अलावा आपको शहद, काली मिर्च,खजूर, काजू और बादाम का भी स्वाद मिलेगा.
कंपनी ने किया ट्वीट
अमूल ने इस बारे में ट्वीट करके ग्राहकों को बताया है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस आइस्क्रीम को आप एंज्वाय तो करेंगे ही साथ ही में ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसमें कई फायदे वाले इंग्रीडियंट का इस्तेमाल किया गया है. जैसे हल्दी, बादाम, दूध, शहद. कंपनी ने कहा हल्दी दूध के गुण और आइस्क्रीम का मजा अब एकसाथ लें.
Enjoy a scoop of #Amul Haldi Ice cream power packed with the goodness of haldi, milk, honey, pepper, dates, almonds and cashew. Definitely the most fun way to good health. pic.twitter.com/QPUU6ISrTq
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 31, 2020
इतनी है कीमत
अमूल ने 120 एमएल का पैक लॉन्च किया है. इसकी कीमत 40 रुपए रखी गई है. Immunity बूस्टर के साथ-साथ इसका स्वाद भी काफी अच्छा है. इसके अलावा कंपनी ने 200 एमएल हल्दी दूध की बोतल निकाली थी, जिसकी कीमत 30 रुपए रखी गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल में लॉन्च किया था दूध
अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में अमूल ने हल्दी दूध लॉन्च किया था. अमूल ने पहले कभी ऐसे फ्लेवर वाले दूध लॉन्च नहीं किए. जब से कोरोना काल शुरू हुआ है, तब से ही अमूल ऐसे एक्सपेरिमेंट कर रहा है. पहले हल्दी दूध और अब हल्दी आइसक्रीम. वैसे अमूल हल्दी दूध के अलावा तुलसी दूध और अदरक दूध भी लॉन्च कर चुका है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वित्तवर्ष 2020 में अमूल का कारोबार 17 फीसदी बढ़ा
अमूल ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली संस्था, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) का कारोबार पिछले फाइनेंशियल ईयर में 17 फीसदी बढ़कर 38,550 करोड़ रुपए का हो गया. अमूल फेडरेशन पिछले 10 सालों से कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 17 फीसदी से ज्यादा हासिल करने में कामयाब रहा है. सबसे ज्यादा इसका दूध बाजार में बेचा जा रहा है.
10:01 AM IST