Amazon पर चल रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप फेस्टिवल, बैट-बॉल और खेल से जुड़े हर एक्सेसरीज पर 60% तक का धमाकेदार ऑफ
Amazon Cricket World Cup Festival offer: अमेजन के क्रिकेट वर्ल्ड कप फेस्टिवल सेल में आप बैट्स, बॉल, क्रिकेट सेट्स, प्रोटेक्टिव गियर,किट बैग्स और अन्य एक्सेसरीज खरीद सकते हैं.
Amazon Cricket World Cup Festival offer: अगर ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल वर्ल्ड कप चल रहा है तो यहां अमेजन (Amazon) पर भी चल रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप फेस्टिवल. जी हां, अमेजन की एक खास सेल क्रिकेट वर्ल्ड कप फेस्टिवल की शुरुआत आज यानी 4 नवंबर से हो गई है और यह 6 नवंबर 2022 तक चलेगी. अगर आप क्रिकेट में रुचि रखते हैं और खेलते हैं तो आप इस खेल से जुड़े बैट, बॉल सहित कई एक्सेसरीज बेहद आकर्षक ऑफर (Amazon Cricket World Cup Festival) में खरीद सकते हैं. 60 प्रतिशत तक के ऑफ पर टॉप ब्रांड और जबरदस्त कलेक्शंस में से अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं.
ये सामान मिलेंगे
अमेजन के क्रिकेट वर्ल्ड कप फेस्टिवल सेल में आप बैट्स, बॉल, क्रिकेट सेट्स, प्रोटेक्टिव गियर,किट बैग्स और अन्य एक्सेसरीज खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आप क्रिकेट शूज, बैट ग्रिप, इक्विपमेंट बैग,ग्लव्स, पोर्टेबल क्रिकेट स्कोर बोर्ड, क्लोथ्स, वूडेन स्प्रिंग बैक सहित और भी कई चीजें शानदार छूट के साथ खरीद सकते हैं. सेल में 1199 रुपये की बैट सिर्फ505 रुपये, 2575 रुपये की बैट सिर्फ1138 रुपये,3000 रुपये की बैट 434 रुपये में उपलब्ध है.
बॉल की कीमत पर भी छूट
अमेजन की इस सेल (Amazon Cricket World Cup Festival offer) में बॉल की ढेरों वेराइटी उपलब्ध हैं. आप लेदर, कोस्को और सिंथेटिक में से कोई भी बॉल खरीद सकते हैं. यहां कोस्को की 510 रुपये की बॉल 360 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह, 399 रुपये की लेदर बॉल 183 रुपये में खरीद सकते हैं. 540 रुपये वाली कोस्को रबर टफ हेवी वेट बॉल 407 रुपये में मिल रही है. वंडर्स 'दूसरा लाइट वेट क्रिकेट टेनिस बॉल्स ड्यूरेबल रबर टेनिस बॉल्स आप 640 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी रीयल प्राइस 1199 रुपये है.
शूज और किट पर भी शानदार ऑफ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैट-बॉल के अलावा आप शूज और क्रिकेट किट पर भी आकर्षक ऑफ (Amazon Cricket World Cup Festival offer) का फायदा ले सकते हैं. 1999 रुपये वाले क्रिकेट किट को 781 रुपये में खरीद सकते हैं. 5,999 रुपये वाला क्रिकेट किट 2667 रुपये में उपलब्ध है.7,999 रुपये वाला किट 5511 रुपये में मिल रहा है. 11,999 रुपये वाला क्रिकेट किट 3199 रुपये में उपलब्ध है. मेन्स और वूमेन शूज पर भी शानदार ऑफ पर खरीदारी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST