अक्षय कुमार की बड़ी प्लानिंग, अगले 14 महीनों में इस तरह 1000 करोड़ रुपये कमाने की तैयारी
Akshay Kumar: इस साल दिवाली में उनकी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होगी. इसी तरह क्रिसमस 2019 में एक फिल्म गुड न्यूज रिलीज होगी. इसमें अक्षय लंबे समय बाद करीना कपूर के साथ नजर आएंगे. मार्च 2020 में उनकी फिल्म सूर्यवंशी आएगी.
अक्टूबर 2019 से दिसंबूर 2020 तक अक्षय कुमार की फिल्म औसतन 170 करोड़ का कारोबार करेगी. (पीटीआई)
अक्टूबर 2019 से दिसंबूर 2020 तक अक्षय कुमार की फिल्म औसतन 170 करोड़ का कारोबार करेगी. (पीटीआई)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा कुछ खास वजहों से सुर्खियों में होते हैं. अक्षय कुमार ने अगले साल तक की फिल्मों की प्लानिंग अभी से कर ली है. अक्षय कुमार की अगले 14 महीनों में छह फिल्में आ रही हैं. अनुमान है कि इससे 1000 करोड़ रुपये का कारोबार करने की क्षमता रखती हैं. 9 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. अक्षय कुमार और यश राज फिल्म्स ने घोषणा की है कि अगले साल दिवाली (2020) में उनकी एक फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होगी. यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर आधारित है.
अक्षय कुमार ने एक तरह से अगले साल के फेस्टिव रिलीज के लिए डेट तय कर दी है. इसकी शुरुआत अगले साल सबसे पहले ईद से शुरू होगी. इस समय इनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होगी. दिवाली 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म पृथ्वी राज को चंद्रप्रकाश द्विवेदी बना रहे हैं. ये वही हैं जिन्होंने चाणक्य की भूमिका निभाई थी. साथ ही इन्होंने ही फिल्म पिंजर बनाई थी.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
इसके बाद क्रिसमस 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय रिलीज होगी. एक तरह से अगले साल अक्षय कुमार की तीन बड़ी फेस्टिव फिल्में रिलीज होंगी. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि 15 अगस्त को भी कोई फिल्म रिलीज हो सकती है. हो सकता है इस दिन राओडी राठोर 2 रिलीज होगी. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है.
#BusinessOfCinema | #AkshayKumar क्यों हैं सबसे टॉप सुपरस्टार? जानें अक्की का ₹1,000 करोड़ का #BoxOffice प्लान#HappyBirthdayAkshayKumar #Prithviraj #LaxmmiBomb #missionmangal @akshaykumar pic.twitter.com/n8S6l5mc6Y
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2019
इस साल दिवाली में उनकी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होगी. इसी तरह क्रिसमस 2019 में एक फिल्म गुड न्यूज रिलीज होगी. इसमें अक्षय लंबे समय बाद करीना कपूर के साथ नजर आएंगे. मार्च 2020 में उनकी फिल्म सूर्यवंशी आएगी. इस फिल्म को रोहित शेट्टी बना रहे हैं. अनुमान है कि अक्टूबर 2019 से दिसंबूर 2020 तक अक्षय कुमार की फिल्म औसतन 170 करोड़ का कारोबार करेगी.
04:02 PM IST