Airbus ने दिया इस भारतीय कंपनी को विमान के दरवाजे बनाने का बड़ा ऑर्डर, एक साल में 173 फीसदी रिटर्न दे चुका है शेयर
Airbus order to Dynamatic Technologies: एयरबस ने अपने A220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का ठेका एक भारतीय कंपनी डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया है.
Airbus order to Dynamatic Technologies: एयरबस ने अपने A220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का ठेका एक भारतीय कंपनी को दिया है. इसे 'मेक इन इंडिया' (Make in India) पहल के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और अन्य लोगों की उपस्थिति में एक समारोह में बृहस्पतिवार को यह घोषणा की गई. हालांकि, ठेके से जुड़ी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की गई है. यह ठेका बेंगलुरु स्थित डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया गया है.
क्या करती है डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज?
वह पहले से ही Airbus A330 और A320 विमानों के 'फ्लैप ट्रैक बीम' का विनिर्माण करती है. यह किसी भारतीय वैमानिकी विनिर्माण कंपनी के लिए सबसे बड़े निर्यात ठेकों में से एक है. यह Airbus द्वारा किसी भारतीय आपूर्तिकर्ता को दिया गया दरवाजों से जुड़ा ठेका है. उसने A320 विमान के 'बल्क' और 'कार्गो' दरवाजे के निर्माण का ठेका 2023 में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को दिया था.
Indian aerospace manufacturing scales new heights!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 8, 2024
A proud moment for all as @Airbus & Dynamatic Technologies join hands to manufacture all door variants in the next-gen Airbus A220 family of aircraft in India. This is one of the single-largest export contracts for an Indian… pic.twitter.com/pbpvNzS6UP
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सिंधिया ने कहा कि भारत विमान कलपुर्जा विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक गंतव्य बन रहा है. उन्होंने कहा कि एयरबस के लिए भारत में निवेश करने का यह सही समय है. विमान विनिर्माता का लक्ष्य देश से विमान कलपुर्जों की ‘सोर्सिंग’ को 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है. पिछले साल यह 75 करोड़ डॉलर था.
साल भर में 166 फीसदी रिटर्न दे चुकी है कंपनी
एयरबस के ऑर्डर की खबर से कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है. दिन में कंपनी का शेयर 5.62 फीसदी की तेजी के साथ 7375.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ये कंपनी पिछले 1 साल में 173 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
05:28 PM IST