महिंद्रा ग्रुप की कंपनी के हाथ लगी 833 करोड़ रुपए की डील,एक साल में शेयर ने दिया 64% रिटर्न
Mahindra and Mahindra Aerostructure and Airbus Atlantic Contract: महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर और फ्रांस की कंपनी एयरबस अटलांटिक के बीच 100 मिलियन डॉलर की डील हुई है.
Mahindra and Mahindra Aerostructure and Airbus Atlantic Contract: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर ने फ्रांसीसी कंपनी एयरबस अटलांटिक के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (833 करोड़ रुपए) के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर एयरबस के A320 फैमिली के लिए धातु बड़े पार्ट्स, घटकों और असेंबलियों का निर्माण करेंगी. एयरबस अटलांटिक ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर के साथ इससे पहले जनवरी में भी वाणिज्यिक विमान घटकों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
2300 प्रकार के मैटालिक कंपोनेंट्स की होगी सप्लाई, 2015 से रहा है डायरेक्ट सप्लायर
महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (MASPL ) ने एक बयान में कहा,अनुबंध के तहत,कंपनी भारत में अपने विनिर्माण आधार से फ्रांस में एयरबस अटलांटिक को करीब 2,300 प्रकार के मैटालिक कंपोनेंट्स की आपूर्ति करेगी. यह अनुबंध एयरबस को फ्रांस और जर्मनी में उनकी सुविधाओं पर सीधे पार्ट्स पहुंचाने के लिए मौजूदा एमएएसपीएल कार्यक्रमों से जुड़ा होगा. MASPL 2015 से एयरबस समूह का डायरेक्ट सप्लायर रहा है. इसके अलावा कई पहलों पर एयरबस के साथ भागीदार भी रहा है.
एयरबस अटलांटिक के मुख्य खरीद अधिकारी ने कही ये बात
एयरबस अटलांटिक के मुख्य खरीद अधिकारी जोस मारिया ट्रूजिलानो ने कहा कि महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर के साथ संबंध विकसित करने से कंपनी को अपनी मजबूती, विशेषज्ञता और उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी क्षमताओं से लाभ उठाने में मदद मिलेगी ताकि कंपनी के सप्लाई बेस को मजबूत किया जा सके. एयरोस्पेस और डिफेंस महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष विनोद सहाय ने कहा, "एयरबस अटलांटिक का यह नया कॉन्ट्रैक्ट एयरबस समूह के साथ हमारे मौजूदा संबंधों में एक नई सीमा खोलता है.'
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने एक साल में दिया 64 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1917 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 64 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1982 रुपए था. वहीं, कंपनी का 52 हफ्ते का लो 1145 रुपए है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड पिछले एक साल में 0.85 फीसदी रहा है.
06:29 PM IST