AIA Engineering Dividend Details: इंजीनियरिंग और डिजाइन एंड डेवलपमेंट की दिग्गज कंपनी एआईए इंजीनियरिंग ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 37.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 268.2 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 800 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद आज यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2909 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

AIA Engineering Dividend Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 800 फीसदी यानी प्रति शेयर 16 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि अगर AGM की बैठक में डिविडेंड के फैसले पर मुहर लगता है तो 18 अक्टूबर या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 19 सितंबर को AGM की बैठक होगी. कंपनी ने डिविडेंड देनें के लिए 13 सितंबर से 19 सितंबर के बीच बुक क्लोजर डेट निश्चित किया है. FY2023 में कंपनी ने इससे पहले सितंबर में प्रति शेयर 9 रुपए का डिविडेंड जारी किया था.

AIA Engineering Q4 Results

चौथी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो  AIA Engineering का नेट प्रॉफिट करीब 38 फीसदी बढ़ा. रेवेन्यू 16.5 फीसदी उछाल के साथ 1273.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम 39.6 फीसदी उछाल के साथ 315.7 करोड़ रुपए रही. मार्जिन सालाना आधार पर 20.7 फीसदी से बढ़कर 24.8 फीसदी पर पहुंच गया.

FY2023 का ओवरऑल प्रदर्शन

FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो BSE डेटा के मुताबिक कंसोलिडेटेड आधार पर पूरे वित्त वर्ष में ऑपरेशनल इनकम 4908.77 करोड़ रुपए रही. टोटल इनकम 5143.31 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 1475.18 करोड़ रुपए रहा जो 30.05 फीसदी रहा. PAT यानी नेट प्रॉफिट 1055.93 करोड़ रुपए रहा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें