Agri Stock: लिस्टिंग के बाद नहीं थम रही इस एग्रीटेक कंपनी में तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट
Agri Stock: गुरुवार (1 फरवरी) को बीएसई (BSE) पर नोव एग्रीटेक (Nova AgriTech Share) का स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 61.72 के स्तर पर पहुंच गया.
Nova AgriTech Share Price: एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) के स्टॉक में गुरुवार (1 फरवरी) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. गुरुवार (1 फरवरी) को बीएसई (BSE) पर नोव एग्रीटेक (Nova AgriTech Share) का स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 61.72 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि नोवा एग्रीटेक का स्टॉक 37 फीसदी प्रीमियम पर 56 रुपये पर लिस्ट हुआ. नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech IPO) आईपीओ का इश्यू प्राइस 41 रुपये प्रति शेयर था.
बता दें कि नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech IPO) आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अंतिम दिन 113 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 143.81 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था, जोकि 23 से 25 जनवरी तक खुला था.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: एग्री सेक्टर के लिए हुए ये 5 बड़े ऐलान, डेयरी किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए आएगी नई योजना
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) किसानों के लिए अच्छी फसल में मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी है, जोकि हैदराबाद बेस्ड है. कंपनी का फोकस मिट्टी की हेल्थ, प्लांट न्यूट्रिशियन और फसल सुरक्षा पर है. क्रॉप न्यूट्रिशन सेगमेंट में कंपनी ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स (Organic Fertilizers), इनऑर्गेनिक प्राइमरी, सेकेंडरी और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, स्पेशियलिटी न्यूट्रिएंट्स और IPM प्रोडक्ट्स बनाती है.
Nova Agritech: 5% का अपर सर्किट
नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech Share Price) के स्टॉक में गुरुवार (1 फरवरी) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कंपनी का मार्केट कैप 571.03 करोड़ रुपये है.
01:55 PM IST