Adani-Hindenburg Saga: सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए बनाई 6 सदस्यीय कमिटी, SEBI को भी सख्त आदेश- जानिए डीटेल्स
Adani-Hindenburg Saga: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 6 सदस्यी कमिटी में ओ पी भट्ट, नंदन नीलेकणी, के वी कामथ, सोमशेखर सुंदरेशन और जस्टिस देवधर शामिल होंगे. इस कमिटी की अध्यक्षता रिटायर्ड SC जज अभय मनोहर सप्रे करेंगे.
Adani-Hindenburg Saga: सुप्रीम कोर्ट ने अदानी-हिंडनबर्ग केस गुरुवार को अपना फैसला सुनाया है. इसमें SC ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यी टीम गठन किया है. साथ ही मार्केट रेगुलेटर SEBI को कहा है कि केस की जांच 2 महीने में पूरी करनी होगी. साथ ही जांच की अपडेट देती रहे. मामले की जांच चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने की.
6 सदस्यी कमिटी का होगा गठन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 6 सदस्यी कमिटी में ओ पी भट्ट, नंदन नीलेकणी, के वी कामथ, सोमशेखर सुंदरेशन और जस्टिस देवधर शामिल होंगे. इस कमिटी की अध्यक्षता रिटायर्ड SC जज अभय मनोहर सप्रे करेंगे.
कमिटी और सेबी को 2 महीने में जांच की रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं. SC ने SEBI को शेयरों की कीमतों में हेरफेर की जांच करने को कहा है. इसमें यह जांच करने की बात कही गई है कि क्या मामले में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
⚡️SC ने हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए कमिटी का
गठन किया, हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय
कमिटी का गठन...#AdaniEnterprises #Adanihindenburg #HindenburgReport pic.twitter.com/RsftPXcAyj
20 फरवरी को हुई थी पिछली सुनवाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि मामले पर 20 फरवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने SEBI की कमेटी के लिए सील बंद रिपोर्ट में सुझाव नामों को ठुकरा दिया था. कोर्ट ने कहा था कि वो निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जांच कमिटी खुद बनाएगा.
SC ने मामले की सुनवाई करते हुए था कि किसी वर्तमान जज को भी कमिटी में शामिल किया जाए, इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ये व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:25 AM IST