अनुमानों से कमजोर रहे ACC के Q1 नतीजे, नेट प्रॉफिट, इनकम में आई गिरावट, कामकाजी मुनाफा भी गिरा
ACC Q1 Results:सीमेंट कंपनी ACC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे, आय और कामकाजी मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है.
ACC Q1 Results: सीमेंट कंपनी ACC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही नतीजे जार कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. एसीसी के मुनाफे, आय और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही जून तिमाही में मार्जिन भी घटा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर नौ फीसदी की बढ़तोरी हुई है. इसके अलावा कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है.
ACC Q1 Results: 464 करोड़ रुपए से घटकर 366.23 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
ACC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 464 करोड़ रुपए से घटकर 366.23 करोड़ रुपए (420 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 5,155.56 करोड़ रुपए (5120 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की सामान आवधि में कंपनी की आय 5201 करोड़ रुपए थी. कंपनी की अन्य आय 77 करोड़ रुपए से घटकर 72 करोड़ रुपए हो गई है.
ACC Q1 Results: कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में भी आई गिरावट
ACC की फाइलिंग्स के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 771 करोड़ रुपए से घटकर 679 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, इस दौरान मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्जिन 14.7 फीसदी से घटकर 13.2 फीसदी (YoY) हो गया है. पहली तिमाही में सीमेंट और क्लिंकर की सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 9.4 मिलियन टन से बढ़कर 10.2 मिलियन टन हो गई है. रेडी मिक्स कंक्रीट की सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 0.76 मिलियन क्यूबिक मीटर्स से बढ़कर 0.68 मिलियन क्यूबिक मीटर्स हो गया है.
ACC Q1 Results: कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 29.55 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE में ACC का शेयर 0.38 फीसदी या 9.85 अंकों के करेक्शन के साथ 2603.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर सपाट बंद हुआ. ACC का 52 वीक हाई 2,844 रुपए और 52 वीक लो 1803 रुपए है. पिछले छह महीने में ACC के शेयर ने निवेशकों को 4.87 फीसदी और पिछले एक साल में 29.55 फीसदी रिटर्न दिया है. एसीसी का मार्केट कैप 49.09 हजार करोड़ रुपए है.
06:03 PM IST