इस फेस्टिव सीजन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तैयार हैं 81% कस्टमर्स, एक स्टडी में हुआ खुलासा
Online Shopping: 75% से ज्यादा कस्टमर्स असली प्रोडक्ट के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं और इसे त्योहारी खरीदारी के लिए इसे सबसे सुविधाजनक मानते हैं.
Online Shopping: अमेजन इंडिया के लिए नील्सन मीडिया इंडिया की तरफ से हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन में कस्टमर्स जमकर करेंगे खरीदारी. 81% कस्टमर्स इस त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने का इरादा रखते हैं. हर 2 में से 1 कस्टमर्स पिछले साल की तुलना में इस त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च करने की इच्छा रखते हैं. 75% से ज्यादा कस्टमर्स असली प्रोडक्ट के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं और इसे त्योहारी खरीदारी के लिए इसे सबसे सुविधाजनक मानते हैं.
भरोसेमंद और पसंदीदा माध्यम है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon.in
68% उपभोक्ताओं का मानना है कि Amazon.in उन्हें ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करता है और अधिकांश उपभोक्ताओं के लिए यह त्योहारी खरीदारी के लिए सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ऑनलाइन माध्यम है; 75% उपभोक्ताओं को Amazon.in पर उत्पादों और ब्रांडों की विस्तृत रेंज मिलती है.
सभी केटेगिरी में Amazon.in है सबसे पसंदीदा
Amazon.in पूरे भारत में उपभोक्ताओं के बीच लार्ज अप्लायंसेस(51%), मोबाइल/स्मार्टफोन (44%), कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (43%), ग्रॉसरी(41%), होम एंड किचन (40%), परिधान, जूते एवं फैशन एक्सेसरीज़(38%) और ब्यूटी (35%) की खरीदारी के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन ब्रांड है.
सकारात्मक भावना और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उपभोक्ता इस बार त्योहारों के दौरान अधिक मूल्य वाली वस्तुओं से लेकर रोजमर्रा जरूरत की वस्तुओं पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं; 75% ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और प्रोडक्ट(स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, एसी), लक्जरी एवं ऑथेंटिक ब्यूटी ब्रांड, होम फर्निशिंग/इंप्रूवमेंट प्रोडक्ट और अन्य उपभोग की वस्तुएं ऑनलाइन खरीदने में रुचि रखते हैं.
इस अध्ययन के बारे में बात करते हुए, अमेजन इंडिया के इंडिया कंज्यूमर बिजनेस के कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "त्योहार का सीजन पूरे भारत में उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के लिए पसंदीदा समय होता है. हमें यह जानकर प्रेरणा मिली है कि इस वर्ष उपभोक्ता सबसे अधिक उत्साहित हैं और अधिक खर्च करने और ऑनलाइन खरीदारी करने के इच्छुक हैं. हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि पूरे भारत में उपभोक्ता Amazon.in को सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग गंतव्य मानते हैं. एक मार्केटप्लेस के रूप में, हम अपने विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए उत्साहित हैं, और इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि 'अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल' 2023' पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए एक निर्बाध खरीदारी अनुभव, अविश्वसनीय कीमतें, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों और उत्पादों का विशाल संग्रह और बेजोड़ सुविधाएं पेश करेगा.”
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:14 AM IST