'2.0' BOX OFFICE: रजनीकांत-अक्षय ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक कमाए कुल इतने करोड़
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 को जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 6वें दिन भी लोगों पर इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. कमाई का सिलसिला भी जारी है.
बॉक्स ऑफिस की कमाई के मामले में '2.0' ने पहले हफ्ते में 'बाहुबली-द बिगनिंग' को पीछे छोड़ दिया है. (फाइल)
बॉक्स ऑफिस की कमाई के मामले में '2.0' ने पहले हफ्ते में 'बाहुबली-द बिगनिंग' को पीछे छोड़ दिया है. (फाइल)
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 को जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर बिग बजट फिल्म '2.0' की कमाई ने पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं. 6वें दिन भी लोगों पर इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 488 करोड रुपए पहुंच चुका है. वहीं, कमाई का सिलसिला भी जारी है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही साढ़े 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया. वहीं अब 6वें दिन मंगलवार को इस फिल्म ने 488 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. दक्षिण भारतीय भाषा और हिंदी भाषा का मिला कर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हो चुका है. माउथ पब्लिसिटी बदस्तूर जारी है.
'बाहुबली' का तोड़ा रिकॉर्ड
मंगलवार को फिल्म ने भारत में 337 करोड़ की कमाई की है तो वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइड ने अब 488 करोड़ के पार हो गया है. मतलब बॉक्स ऑफिस की कमाई के मामले में '2.0' ने पहले हफ्ते की कमाई में प्रभाष की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली-द बिगनिंग' को पीछे छोड़ दिया है.
सोमवार को रजनीकांत के निर्माताओं ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर अपने शुरुआती सप्ताहांत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं, फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 488 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#2Point0 6 Days WW BO:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 5, 2018
Gross:#India - ₹ 367 Crs
Overseas - ₹ 121 Crs
Total - ₹ 488 Crs
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि यह फिल्म शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लयका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. यह 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह फिल्म अगले साल चीन में भी रिलीज होने वाली है. चीन सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है और 2019 के मई महीने में चीन के लगभग 56000 स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा. इस फिल्म की चायना में मैगा रिलीज की तैयारी की जा रही है. लाइका प्रोड्क्शन ने अपने ऑफिशियल अकांउट से यह जानकारी दी है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म के चायना रिलीज को लेकर एक पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है.
The Next Major Milestone for Team Point0 MEGA Release In CHINA..2Point0InChin ajinikanthakshaykumarshankarshanmughrrahman mAmyJackson pic.twitter.com
— Lyca ProductionsDecember 4, 2018
केदारनाथ पर भारी पड़ेगी 2.0
क्रिटिक इंदर मोहन पन्नू का मानना है कि 2.0 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई का असर इस हफ्ते रिलीज होने वाली केदारनाथ पर पड़ेगा. दरअसल, सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि लोकप्रियता का फायदा भी 2.0 को मिलने के आसार हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि लोकप्रियता के चलते किसी फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा हो. दर्शकों का झुकाव बड़ी फिल्मों की तरफ ज्यादा होता है. पिछले साल की रिलीज हुई बाहुबली ने भी आक्रामक तरीके से कई हफ्तों तक दर्शकों को अपनी ओर खींचा था. उसके बाद पद्मावत रिलीज के बाद भी कई हफ्तों तक लोगों ने पद्मावत देखी और 2.0 के साथ भी यही होने की उम्मीद है.
04:10 PM IST