अगर आपने नहीं किया ये काम, तो Online Transaction के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे अपना Debit-Credit Card
भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 जनवरी 2020 को एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत कहा गया था कि नए जारी होने वाले कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिसएबल रखी जाएंगी. नए कार्ड को सिर्फ एटीएम या फिर पीओएस मशीन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन्स के अनुसार तमाम डेबिट (Debit-Cum-ATM Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जब जारी होते हैं तो उन्हें सिर्फ एटीएम या पीओएस मशीन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उन पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) डिसएबल रहती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. देखा गया है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए बहुत सारे फ्रॉड (Fraud) होते हैं और उन्हें देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे डिसएबल रखने की गाइडलाइन्स (RBI Guidelines for cards) जारी की थीं.
पहले जानिए क्या कहा था भारतीय रिजर्व बैंक ने
भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 जनवरी 2020 को एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत कहा गया था कि नए जारी होने वाले कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिसएबल रखी जाएंगी. नए कार्ड को सिर्फ एटीएम या फिर पीओएस मशीन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. यानी एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ फिजिकल टचप्वाइंट्स पर ही होगा. यह ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा के मद्देनजर जारी की गई थी.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एनेबल करना होगा कार्ड
जब कोई कार्ड आपके पास आता है तो उस पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एनेबल करने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होता है. आप चाहे तो यह काम बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा. वहां पर आपको कार्ड से जुड़े कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे. आप वहां से कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एनेबल कर सकते हैं. आप वहां से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी एनेबल कर सकते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए ट्रांजेक्शन मैनेज कर रहे हैं तो आप आसानी से वहां पर क्रेडिट कितना इस्तेमाल करना है, इसकी लिमिट भी सेट कर सकते हैं.
कैसे कार्ड डिसएबल होने से होगा आपको फायदा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए डिसएबल है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप उससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. अब जब कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो ही नहीं सकती है तो फिर कोई ठग भी आपके कार्ड से ऑनलाइन पैसे चोरी नहीं कर पाएगा. ऐसे में आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे. अगर आपको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपने कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एनेबल ना करें.
11:28 AM IST